मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने शरद पवार वाली एनसीपी को पछाड़ दिया. अजित की पार्टी को जहां चुनाव में 41 सीटें मिलीं. वहीं, शरद पवार की पार्टी सिर्फ 10 सीटों पर सिमट गई. इस बीच चुनाव परिणाम के बाद अजित पवार ने अपने चाचा शरद पवार पर विफर पड़े हैं.
एनसीपी (अ.गु.) के मुखिया अजित पवार ने अपने चाचा शरद पवार से तल्ख सवाल पूछे हैं. अजित ने कहा है कि जब मैंने लोकसभा वाली अपनी गलती मान ली तो फिर विधानसभा चुनाव में मेरे खिलाफ परिवार के किसी सदस्य को खड़ा करने की क्या जरूरत थी. अजित ने कहा कि युगेंद्र बिजनेसमैन है. उसका राजनीति से दूर-दूर तक कोई लेना-देना नहीं है. लेकिन फिर भी उसे मेरे खिलाफ खड़ा कर दिया गया.
वहीं, शरद पवार ने अजित पवार के बयान पर जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि युगेंद्र को चुनाव लड़ना सही फैसला था. मालूम हो कि शरद पवार वाली एनसीपी ने बारामती विधानसभा सीट पर अजित पवार के खिलाफ उनके बड़े भाई श्रीनिवास पवार के बेटे युगेंद्र को उतारा था. इस चुनाव में अजित ने युगेंद्र को एक लाख से ज्यादा वोटों से मात दी. चुनावी जीत के बाद अजित ने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए युगेंद्र को लेकर बात की.
पत्थरबाजों में ज्यादातर लड़को ने अपने चेहरे को ढक रखा है। आबकारी राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल…
एकनाथ शिंदे ने सीएम पद पर फिर से कब्ज़ा करने के लिए मजबूत माहौल बनाकर…
वीडियो के स्टार्टिंग में दिखाया गया है कि करण मेहरा गार्डन में सारा से एक…
यह घटना ऑस्टिन से लॉस एंजिल्स जा रही यूनाइटेड एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या 502 में…
पैसे की तंगी कई बार हमारे द्वारा अनजाने में की गई गलतियों का नतीजा हो…
घी में भुने मखाने खाने की परंपरा हमारे देश में प्राचीन काल से चली आ…