महाराष्ट्र में नई सरकार का जो फॉर्मूला तय हुआ है, उसके तहत एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजित पवार वाली एनसीपी को डिप्टी सीएम का पद दिया जाएगा.
मुंबई/नई दिल्ली: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के परिणाम आए 7 दिन बीत चुके हैं, अभी तक नई सरकार का गठन नहीं हो पाया है. इस बीच बताया जा रहा है कि एकनाथ शिंदे गुट वाली शिवसेना ने कई मांगें बीजेपी के सामने रख दी है. शिवसेना (शिंदे गुट) ने कहा है कि अगर उसे मुख्यमंत्री का पद नहीं दिया जाता है तो फिर उसे गृह मंत्रालय और वित्त मंत्रालय दिया जाए. हालांकि बीजेपी शिंदे गुट की ये नई मांग मानने को तैयार नहीं है.
महाराष्ट्र में नई सरकार का जो फॉर्मूला तय हुआ है, उसके तहत एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजित पवार वाली एनसीपी को डिप्टी सीएम का पद दिया जाएगा. एनसीपी की ओर से अजित पवार का उप-मुख्यमंत्री बनना तय है. वहीं, शिवसेना की तरफ से एकनाथ शिंदे उप-मुख्यमंत्री बनेंगे या नहीं, ये अभी तय नहीं हो पाया है. बताया जा रहा है कि शिंदे केंद्र में मंत्री बन सकते हैं और अपने किसी करीबी नेता को डिप्टी सीएम बना सकते हैं.
-महायुति- 230 सीट
बीजेपी- 132 सीट
शिवसेना (शिंदे गुट)- 57 सीट
एनसीपी (अजित गुट)- 41 सीट
-महा विकास अघाड़ी- 46 सीट
कांग्रेस- 16 सीट
शिवसेना (यूबीटी)- 20 सीट
एनसीपी (शरद गुट)- 10 सीट