मुंबई/नई दिल्ली: महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इस पर सस्पेंस बरकरार है. इस बीच खबर आई है कि बीजेपी आलाकमान किसी मराठा चेहरे को सीएम बना सकता है. अगर ऐसा होता है तो देवेंद्र फडणवीस फिर से मुख्यमंत्री बनने से चूक जाएंगे.
फडणवीस का महाराष्ट्र सीएम बनना अब राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) पर निर्भर है. अगर संघ दबाव बढ़ाएगा तभी देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री की कुर्सी मिल सकती है. नहीं तो बीजेपी शीर्ष नेतृत्व किसी मराठा नेता राज्य की कमान देगा. मालूम हो कि महाराष्ट्र में मराठा विधायकों की संख्या काफी ज्यादा है.
बता दें कि देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा चुनाव में काफी मेहनत की थी. फडणवीस राज्य के चुनिंदा नेताओं में हैं जो प्रचार के लिए हर जिले में गए. विधायकों के बीच फडणवीस जितनी पकड़ शायद ही महाराष्ट्र के किसी और नेता की हो. ऐसे में अगर फडणवीस को मुख्यमंत्री नहीं बनाया जाता है तो ये उनके लिए बड़ा झटका माना जाएगा.
महाराष्ट्र में नई सरकार का जो फॉर्मूला तय हुआ है, उसके तहत एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजित पवार वाली एनसीपी को डिप्टी सीएम का पद दिया जाएगा. एनसीपी की ओर से अजित पवार का उप-मुख्यमंत्री बनना तय है. वहीं, शिवसेना की तरफ से एकनाथ शिंदे उप-मुख्यमंत्री बनेंगे या नहीं, ये अभी तय नहीं हो पाया है. बताया जा रहा है कि शिंदे केंद्र में मंत्री बन सकते हैं और अपने किसी करीबी नेता को डिप्टी सीएम बना सकते हैं.
चर्चा है कि एक बहुत बड़ा उद्योगपति एनसीपी के दोनों गुटों को एक करने की…
चर्चा है कि कनाडा के ट्रूडो की तरह अब बांग्लादेश में भी मोहम्मद यूनुस की…
कनाडा में चर्चा है कि एक हिंदू महिला नेता अगली पीएम बन सकती है। इस…
AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने PWD घोटाले पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ये…
प्रणब मुखर्जी के मेमोरियल बनने के ऐलान के बाद शर्मिष्ठा मुखर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
Womens Premier League 2025: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले लखनऊ और बड़ौदा में खेले…