मुंबई/नई दिल्ली: महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इस पर सस्पेंस बरकरार है. इस बीच खबर आई है कि बीजेपी आलाकमान किसी मराठा चेहरे को सीएम बना सकता है. अगर ऐसा होता है तो देवेंद्र फडणवीस फिर से मुख्यमंत्री बनने से चूक जाएंगे.
फडणवीस का महाराष्ट्र सीएम बनना अब राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) पर निर्भर है. अगर संघ दबाव बढ़ाएगा तभी देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री की कुर्सी मिल सकती है. नहीं तो बीजेपी शीर्ष नेतृत्व किसी मराठा नेता राज्य की कमान देगा. मालूम हो कि महाराष्ट्र में मराठा विधायकों की संख्या काफी ज्यादा है.
बता दें कि देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा चुनाव में काफी मेहनत की थी. फडणवीस राज्य के चुनिंदा नेताओं में हैं जो प्रचार के लिए हर जिले में गए. विधायकों के बीच फडणवीस जितनी पकड़ शायद ही महाराष्ट्र के किसी और नेता की हो. ऐसे में अगर फडणवीस को मुख्यमंत्री नहीं बनाया जाता है तो ये उनके लिए बड़ा झटका माना जाएगा.
महाराष्ट्र में नई सरकार का जो फॉर्मूला तय हुआ है, उसके तहत एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजित पवार वाली एनसीपी को डिप्टी सीएम का पद दिया जाएगा. एनसीपी की ओर से अजित पवार का उप-मुख्यमंत्री बनना तय है. वहीं, शिवसेना की तरफ से एकनाथ शिंदे उप-मुख्यमंत्री बनेंगे या नहीं, ये अभी तय नहीं हो पाया है. बताया जा रहा है कि शिंदे केंद्र में मंत्री बन सकते हैं और अपने किसी करीबी नेता को डिप्टी सीएम बना सकते हैं.
शाहरुख खान के साथ फिल्म जोश में नज़र आ चुके एक्टर शरद कपूर पर गंभीर…
दिल्ली बुल्स को जीत की दहलीज पर पहुँचाने वाले पाकिस्तान के ऑलराउंडर शादाब खान रहे.…
भारतीय रेलवे ने कश्मीर तक वंदे भारत ट्रेन चलाने के प्रोजेक्ट को हरी झंडी दे…
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और पीएम मोदी की तुलना एक…
कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा कि हमें अपनी चुनावी रणनीति को सुधारना होगा. इसके साथ…
पियंस टॉफी को लेकर 29 नवंबर को आईसीसी ने मीटिंग रखी थी. आपसी सहमति ना…