मुंबई/नई दिल्ली। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव परिणाम आने के 21 दिन बाद आज यानी रविवार को देवेंद्र फडणवीस कैबिनेट का विस्तार होने जा रहा है। नए मंत्रियों का शपथ ग्रहण नागपुर में स्थित विधान भवन में होगा। इस बीच कई मीडिया रिपोर्ट्स में मंत्रालयों को लेकर बड़ा दावा किया जा रहा है। आइए जानते हैं कि किस पार्टी को कौनसा मंत्रालय मिलने की संभावना है…
मीडिया रिपोर्ट्स में जो दावा किया जा रहा है, उसके मुताबिक बड़े मलाईदार मंत्रालय बीजेपी और अजित पवार वाली एनसीपी को मिलेंगे। वहीं, एकनाथ शिंदे वाली शिवसेना को सिर्फ झुनझुना पकड़ाया जाएगा।
बताया जा रहा है कि बीजेपी गृह, राजस्व, हायर एजुकेशन, कानून, ऊर्जा, ग्रामीण विकास विभाग अपने पास रखेगी। वहीं, अजित की पार्टी को वित्त, योजना, सहयोग, कृषि जैसे महत्वपूर्ण विभाग मिलेंगे। शिवसेना (शिंदे गुट) को हेल्थ, शहरी विकास, सार्वजनिक कार्य, उद्योग विभाग दिया जाएगा।
इस बीच खबरें हैं कि मंत्रालय के बंटवारे को लेकर एकनाथ शिंदे खेमे में नाराजगी देखी जा रही है। शिंदे खेमे के नेताओं का मानना है कि उन्हें गठबंधन में हल्के में लिया जा रहा है। मालूम हो कि इससे पहले 2022 से 2024 तक महाराष्ट्र में जो महायुति की सरकार थी उसमें शिवसेना (शिंदे गुट) केंद्रीय भूमिका में थी। पार्टी सुप्रीमो एकनाथ शिंदे राज्य के मुख्यमंत्री थे, वहीं कई प्रमुख मंत्रालय पार्टी के नेताओं के पास थे। इसके बाद जब 2024 में फिर से महाराष्ट्र सत्ता में आती है तब बीजेपी ने अपना मुख्यमंत्री बनाने का फैसला किया और एकनाथ शिंदे को उप-मुख्यमंत्री पद दिया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शिंदे खेमा इस बार गृह मंत्रालय मांग रहा था लेकिन बीजेपी ने उनकी मांग को अनसुना कर दिया।
बीजेपी- 132 सीट
शिवसेना (शिंदे गुट)- 57 सीट
एनसीपी (अजित)- 41 सीट
शिवसेना (उद्धव)- 20 सीट
कांग्रेस- 16 सीट
एनसीपी (शरद गुट)- 10 सीट
महाराष्ट्र चुनाव में EVM सेटिंग का BJP पर लग रहा था आरोप, एकनाथ शिंदे ने खोल दी पोल
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने अब सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी के साथ…
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि अगर कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों को ईवीएम पर भरोसा…
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संसद में सख्त लहजे में कहा था कि बांग्लादेश को…
2025 के वीमेंस प्रीमियर लीग ऑक्शन में इस टीम ने एक 16 साल की युवा…
आगरा में उस वक्त हड़कंप की स्थिति बन गई जब एक बैठक के दौरान बीजेपी…
मालूम हो कि 12 साल पहले प्रयागराज में हुए कुंभ में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ…