मुंबई/नई दिल्ली: महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री को लेकर सस्पेंस बरकरार है. बताया जा रहा है कि एकनाथ शिंदे गुट मुख्यमंत्री पद को लेकर अड़ गया है. वहीं, बीजेपी इस बार शिंदे गुट को सीएम की कुर्सी देने के बिल्कुल भी मूड में नहीं है. इस बीच बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे ने शिंदे गुट को चिढ़ाते हुए बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि सीएम के नाम को लेकर हल्ला करने की जरूरत नहीं है. सभी को पता है कि महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन बनेगा.
बीजेपी नेता रावसाहेब दानवे ने कहा कि महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री का नाम तय है. अब बस आलाकमान की हरी झंडी मिलने का इंतजार है. बता दें कि सियासी गलियारों में चर्चा है कि देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री होंगे. वहीं, शिवसेना (शिंदे गुट) और एनसीपी (अजित गुट) को डिप्टी सीएम पद दिया जाएगा.
बता दें कि महाराष्ट्र में नई सरकार के शपथ ग्रहण की तारीख सामने आ गई है. बताया जा रहा है कि 5 दिसंबर को मुंबई के आजाद मैदान में महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे. इसके साथ ही बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और कई केंद्रीय मंत्री भी इस शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करेंगे.
पर्यवेक्षक बनकर महाराष्ट्र जाएंगे सीतारमण और विजय रुपाणी, 4 दिसंबर को बीजेपी विधायक दल की मीटिंग
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 में भारत की पर्थ टेस्ट में 295 रनों की शानदार जीत के…
पश्चिम बंगाल विधानसभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि बांग्लादेश में हमारे…
आपने अक्सर सुना होगा कि ट्रेन पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा पत्थर फेंका गया है।…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रूसी का यह डिफेंस बजट पिछले साल के मुकाबले 28 बिलियन…
दिल्ली में बीजेपी आलाकमान एकनाथ शिंदे से नाराज है. भाजपा चाहती है कि शिंदे खेमा…
पश्चिम बंगाल विधानसभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि बांग्लादेश में हमारे…