मनमानी कर रहे एकनाथ शिंदे! बीजेपी से मांग लिया ऐसा पद… शाह भी भड़के उठे

महाराष्ट्र में नई सरकार का जो फॉर्मूला तय हुआ है, उसके तहत एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजित पवार वाली एनसीपी को डिप्टी सीएम का पद दिया जाएगा.

Advertisement
मनमानी कर रहे एकनाथ शिंदे! बीजेपी से मांग लिया ऐसा पद… शाह भी भड़के उठे

Vaibhav Mishra

  • November 29, 2024 8:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 hours ago

मुंबई/नई दिल्ली: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव परिणाम आए 7 दिन होने को हैं, लेकिन अभी तक नई सरकार का गठन नहीं हो पाया है. बताया जा रहा है कि एकनाथ शिंदे गुट वाली शिवसेना कई मांगों को लेकर बीजेपी के सामने अड़ गई है. शिवसेना (शिंदे गुट) का कहना है कि अगर उसे मुख्यमंत्री का पद नहीं मिलता है तो फिर गृह मंत्रालय और वित्त मंत्रालय दिया जाए. लेकिन बीजेपी शिंदे गुट की ये मांग मानने को तैयार नहीं है.

नई सरकार का फॉर्मूला

महाराष्ट्र में नई सरकार का जो फॉर्मूला तय हुआ है, उसके तहत एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजित पवार वाली एनसीपी को डिप्टी सीएम का पद दिया जाएगा. एनसीपी की ओर से अजित पवार का उप-मुख्यमंत्री बनना तय है. वहीं, शिवसेना की तरफ से एकनाथ शिंदे उप-मुख्यमंत्री बनेंगे या नहीं, ये अभी तय नहीं हो पाया है. बताया जा रहा है कि शिंदे केंद्र में मंत्री बन सकते हैं और अपने किसी करीबी नेता को डिप्टी सीएम बना सकते हैं.

कौन कितनी सीट जीता है

-महायुति- 230 सीट
बीजेपी- 132 सीट
शिवसेना (शिंदे गुट)- 57 सीट
एनसीपी (अजित गुट)- 41 सीट

-महा विकास अघाड़ी- 46 सीट
कांग्रेस- 16 सीट
शिवसेना (यूबीटी)- 20 सीट
एनसीपी (शरद गुट)- 10 सीट

यह भी पढ़ें-

महाराष्ट्र में महाबेइज्ज़ती के बाद प्रियंका ने कांग्रेस को खूब लताड़ा, राहुल की इस ख़ास महिला नेता पर फोड़ा ठीकरा!

Advertisement