Advertisement
  • होम
  • चुनाव
  • महाराष्ट्र में मुंह दिखाने लायक नहीं रही कांग्रेस! प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व सीएम सब चुनाव हारे

महाराष्ट्र में मुंह दिखाने लायक नहीं रही कांग्रेस! प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व सीएम सब चुनाव हारे

महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले साकोली सीट से पीछे चल रहे हैं. बताया जा रहा है कि पटोले चुनाव हार भी सकते हैं. वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण भी हार के मुहाने पर खड़े हैं. चव्हाण कराड दक्षिण सीट से 10 हजार से ज्यादा वोटों से पीछे चल रहे हैं

Advertisement
Rahul Gandhi-Nana Patole
  • November 23, 2024 1:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

मुंबई: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के परिणाम आ गए हैं. सत्ताधारी गठबंधन महायुति ऐतिहासिक जीत की ओर आगे बढ़ रहा है. वहीं, विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी 50 के आंकड़े तक पहुंचने के लिए कड़ी मशक्कत कर रहा है. एमवीए में कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी (शरद गुट) सबकी हालत खराब है. कांग्रेस के कई बड़े नेता चुनाव हारने के कगार पर खड़े हैं.

ये बड़े नेता हार की कगार पर

महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले साकोली सीट से पीछे चल रहे हैं. बताया जा रहा है कि पटोले चुनाव हार भी सकते हैं. वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण भी हार के मुहाने पर खड़े हैं. चव्हाण कराड दक्षिण सीट से 10 हजार से ज्यादा वोटों से पीछे चल रहे हैं

अभी तक के चुनावी नतीजे…

महायुति- 222 सीट
बीजेपी- 127 सीट
शिवसेना (शिंदे गुट)-56 सीट
एनसीपी (अजित गुट)- 39 सीट

महा विकास अघाड़ी- 49 सीट
कांग्रेस- 19 सीट
शिवसेना (अजित गुट)- 18 सीट
एनसीपी (शरद गुट)- 12 सीट

अन्य- 17 सीट

Advertisement