महाराष्ट्र में कल होगा सीएम का फैसला, अपने गांव से मुंबई पहुंचे एकनाथ शिंदे

शिंदे ने कहा कि मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लेंगे. इस दौरान जब मीडिया वालों ने एकनाथ शिंदे से गृह मंत्रालय को लेकर चल रही खींचतान पर सवाल किया तो उन्होंने इसका जवाब नहीं दिया.

Advertisement
महाराष्ट्र में कल होगा सीएम का फैसला, अपने गांव से मुंबई पहुंचे एकनाथ शिंदे

Vaibhav Mishra

  • December 1, 2024 9:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 17 hours ago

मुंबई/नई दिल्ली: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव परिणाम आने के 9 दिन बाद यानी कल मुख्यमंत्री कौन बनेगा इसका फैसला हो जाएगा. इस बीच कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे अपने सतारा वाले घर से मुंबई पहुंच चुके हैं.

इससे पहले रविवार दोपहर उन्होंने मीडिया से बात की इस दौरान शिंदे ने कहा कि चुनावी की भाग दौड़ के बाद यहां पर आराम करने के लिए आया हूं. उन्होंने कहा कि महायुति गठबंधन में किसी प्रकार का कोई मतभेद नहीं है. मेरा पूरा समर्थन गठबंधन को है.

पीएम मोदी और शाह लेंगे फैसला

शिंदे ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लेंगे. इस दौरान जब मीडिया वालों ने एकनाथ शिंदे से गृह मंत्रालय को लेकर चल रही खींचतान पर सवाल किया तो उन्होंने इसका जवाब नहीं दिया. तबियत खराब होने के सवाल पर शिंदे ने कहा कि अब मैं बिल्कुल ठीक हूं.

पांच दिसंबर को होगा शपथ ग्रहण

इस बीच नए सीएम के शपथ ग्रहण की तारीख तय हो चुकी है. 5 दिसंबर को मुंबई के आजाद मैदान में महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे.

यह भी पढ़ें-

Maharshtra CM: ‘सारे बाराती तैयार, दूल्हे का कुछ पता नहीं’, महाराष्ट्र सीएम सस्पेंस पर प्रियंका ने लिए मजे

Advertisement