बुधवार को महायुति के तीनों बड़े दल- बीजेपी, शिवसेना (शिंदे गुट) और एनसीपी (अजित गुट) के नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान एक घटना ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है.
मुंबई: महाराष्ट्र में चुनावी नतीजों आने के 12 दिनों के बाद मुख्यमंत्री का फैसला हो गया है. बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री होंगे. वहीं, एकनाथ शिंदे गुट वाली शिवसेना और अजित पवार वाली एनसीपी की ओर से एक-एक उप-मुख्यमंत्री बनेगा.
इस बीच बुधवार को महायुति के तीनों बड़े दल- बीजेपी, शिवसेना (शिंदे गुट) और एनसीपी (अजित गुट) के नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान एक घटना ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है.
मुंबई में बुधवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी से देवेंद्र फडणवीस, शिवसेना से एकनाथ शिंदे और एनसीपी से अजित पवार मौजूद रहे. इस दौरान जब शिंदे बोल रहे थे तभी एक पत्रकार ने पूछा कि क्या आप भी कल डिप्टी सीएम के तौर पर शपथ लेंगे. इस पर शिंदे जवाब दे ही रहे थे कि अजित पवार ने उन्हें टोक दिया. अजित ने कहा कि ये लेंगे या नहीं लेकिन मैं जरूर लूंगा.
महाराष्ट्र में अभी तक नई सरकार का जो फॉर्मूला सामने आया है, उसमें भारतीय जनता पार्टी (BJP) नई सरकार में सभी बड़े पद अपने पास रखेगी, जिसमें विधानसभा स्पीकर और गृह मंत्रालय भी शामिल है. वहीं, अजित पवार वाली एनसीपी को डिप्टी सीएम और वित्त मंत्रालय दिया जाएगा. इसके अलावा एकनाथ शिंदे वाली शिवसेना को शहरी विकास मंत्रालय और डिप्टी सीएम का पद मिलेगा.
बता दें कि महाराष्ट्र में नई सरकार के शपथ ग्रहण की तारीख सामने आ गई है. बताया जा रहा है कि 5 दिसंबर को मुंबई के आजाद मैदान में महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे. इसके साथ ही बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और कई केंद्रीय मंत्री भी इस शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करेंगे.
तीसरी बार महाराष्ट्र के CM बनने जा रहे देवेंद्र फडणवीस कितने अमीर? प्रॉपर्टी जानकार हैरान रह जाएंगे