Advertisement
  • होम
  • चुनाव
  • सावधान! पिज्जा लवर्स को लग सकता है झटका, तो जान ले यहा बात, कहीं आपके दांतों में… ना फंस जाएं

सावधान! पिज्जा लवर्स को लग सकता है झटका, तो जान ले यहा बात, कहीं आपके दांतों में… ना फंस जाएं

 खुशी के मौके पर हर किसी पार्टी चाहिए होती है। कई बार तो लोग बिन बात की ही पार्टी मांग लेते है। इस पार्टी में सबका पसंदीदा फूड पिज्जा होता है। आज ये आर्टिकल पढ़ने के बाद ध्यान से पिज्जा खाइएगा।

Advertisement
knife found in pizza
  • January 4, 2025 6:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 days ago

मुंबई : महारष्ट्र के पुणे से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है।यहां एक परिवार ने रात में पिज्जा ऑर्डर किया था। परिवार के सभी सदस्य पिज्जा खा रहे थे। इसी बीच उसमें से कुछ ऐसा निकला जिसने सभी को हैरान और परेशान कर दिया। परिवार को पिज्जा में चाकू का टूटा हुआ टुकड़ा दिखाई दिया। पिज्जा में चाकू मिलने की शिकायत के बाद पिज्जा कंपनी ने पैसे वापस कर दिए हैं।

दांत में फांसा चाकू

पुणे के भोसरी इलाके के इंद्रायणी नगर में पिज्जा में चाकू का टुकड़ा मिलने की घटना सामने आई है. अरुण कापसे ने अपने परिवार के खाने के लिए ऑनलाइन पिज्जा ऑर्डर किया था. थोड़ी ही देर में पिज्जा डिलीवर हो गया. सभी लोग साथ बैठकर पिज्जा का लुत्फ उठा रहे थे तभी अचानक अरुण के दांत में कोई चीज फंस गई. जब अरुण ने दांत में फंसी चीज को बाहर निकाला और देखा तो उसके होश उड़ गए.

मैनेजर को लगाया फोन

अरुण ने देखा कि उसके दांत में कोई नुकीली चीज फंसी हुई है. जब उसने उस नुकीली चीज को बाहर निकाला तो वह चाकू का टूटा हुआ टुकड़ा था, जो पिज्जा खाते समय मुंह तक पहुंच गया था. इसके बाद उसने तुरंत पिज्जा कंपनी के मैनेजर को फोन करके पिज्जा में चाकू का टुकड़ा होने की जानकारी दी. इसके बाद मैनेजर ने अरुण को पिज्जा के 599 रुपये वापस कर दिए. हालांकि अरुण पिज्जा कंपनी के खिलाफ पुणे खाद्य एवं औषधि प्रशासन से शिकायत करने की बात कह रहे हैं. उनका कहना है कि पिज्जा कंपनी लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रही है.

 

यह भी पढ़ें :-

बांग्लादेश में खाने की तंगी, यूनुस सरकार की शेखी कम होने का नाम नहीं ले रही, सर्वे में लोगों ने लगाई लताड़

Advertisement