Maharashtra Politics: शरद पवार के जन्मदिन पर भतीजे अजित पवार ने घर जाकर उन्हें जैसे बधाई दी, साथ आने की चर्चा शुरू हो गई. अब खबर आ रही है कि अजित पवार की मां ने पंढरपूर में जाकर भगवान विट्ठल से एकता के लिए मन्नत मांगी है.
Parbhani Violence News: सीएम देवेंद्र फडणवीस ने हाल में राज्य विधानसभा में कहा था कि परभणी हिंसा मामले में गिरफ्तार...
महाराष्ट्र में आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। अधिकारियों के मुताबिक, एटीएस ने नवी मुंबई, ठाणे और सोलापुर में पुलिस के सहयोग से पिछले 24 घंटों में यह अभियान चलाया। वहीं जांच में सामने आया है कि ये सभी दस्तावेज जाली थे।
सामना ने लिखा है कि यह सबसे बड़ा रहस्य है कि आखिरी कैसे घंटे-डेढ़ घंटे में ही 76 लाख वोटों की बढ़ोत्तरी हो गई। उद्धव खेमे के मुताबिक इस अचानक बढ़े वोटों की वजह से भाजपा और उनके सहयोगी दलों को दो सौ से ज्यादा सीटें मिली हैं।
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि यह युवा इसलिए मारा गया क्योंकि वह दलित था और संविधान की रक्षा कर रहा था। इस पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी जाति का नाम लेकर केवल नफरत फैला रहे हैं। साथ ही बसपा प्रमुख मायावती ने भी इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस दलितों और पिछड़ों को हमेशा उनके बुरे समय में ही याद करती है।
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की थी। दोनों नेताओं की इस मुलाकात ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। इसके बाद अब एकनाथ शिंदे गुट वाली शिवसेना ने बड़ा फैसला लिया है। बता दें कि एकनाथ शिंदे वाली शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट वाली शिवसेना पर मेहरबान हो गई है।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) और राज ठाकरे की महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (मनसे) दोनों का प्रदर्शन खराब रहा है। जहां उद्धव की पार्टी 90 से ज्यादा सीटों पर लड़कर सिर्फ 20 पर जीत हासिल कर पाई। वहीं, राज ठाकरे की मनसे तो एक भी सीट जीत पाने में नाकामयाब रही।
कोर्ट ने कहा कि अगर कोई हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़का 'लिव इन रिलेशनशिप' में रहना चाहते हैं तो उन्हें रोका नहीं जाना चाहिए. अदालत ने कहा, “चूंकि व्यक्तिगत संबंधों में व्यक्तिगत विकल्प चुनकर सम्मान के साथ जीने का यह उनके अधिकार का अभिन्न अंग है।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद से ही शिवसेना (यूबीटी) के नेताओं का ऐसा रवैया रहा है, जिसे देखने के बाद अब चर्चा है कि क्या उद्धव गुट वाली बची-खुची शिवसेना भी टूट जाएगी?
मीडिया रिपोर्ट्स में जो दावा किया जा रहा है, उसके मुताबिक बड़े मलाईदार मंत्रालय बीजेपी और अजित पवार वाली एनसीपी को मिलेंगे। वहीं, एकनाथ शिंदे वाली शिवसेना को सिर्फ झुनझुना पकड़ाया जाएगा।