Advertisement
  • होम
  • चुनाव
  • हरियाणा के डबवाली सीट का जानें चुनावी इतिहास,क्या इस बार जेजेपी दिग्विजय चौटाला को देगी यहां से टिकट?

हरियाणा के डबवाली सीट का जानें चुनावी इतिहास,क्या इस बार जेजेपी दिग्विजय चौटाला को देगी यहां से टिकट?

हरियाणा के डबवाली सीट का जानें चुनावी इतिहास,क्या इस बार जेजेपी दिग्विजय चौटाला को देगी यहां से टिकट? Know the election history of Dabwali seat of Haryana, will JJP give ticket to Digvijay Chautala this time?

Advertisement
dabwali seat
  • September 3, 2024 2:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली : डबवाली सीट हरियाणा की महत्वपूर्ण सीट है. आज हम आपको डबवाली सीट के बारे में बताने जा रहे हैं. यह सिरसा जिले के तहत आती है. बता दें 2019 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी. कांग्रेस के अमित सिहग ने बीजेपी के आदित्तय देवीलाल को 15647 वोटों के मार्जिन से हराया था. 2019 के चुनाव में डबवाली में कुल 42.57 प्रतिशत वोट पड़े थे. 2024 के चुनाव में डबवाली विधानसभा सीट की परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होगा यह जनता को तय करना है।

राजनीतिक इतिहास

डबवाली विधानसभा सीट पर अभी तक 13 बार चुनाव हुए है. इस विधानसभा सीट पर सबसे पहले 1967 में चुनाव हुआ था. 1967 के चुनाव में कांग्रेस के केसरा राम ने जीत हासिल किया था. इस सीट पर कांग्रेस ने पांच बार चुनाव जीता है. वहीं लोकदल ने एक बार समता पार्टी ने एक बार सीट जीता है. इसके अलावा 1968 के चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार ने जीता था और जनता पार्टी ने एक बार चुनाव में जीत दर्ज की है. यह विधानसभा सीट हरियाणा की हॉट सीटों में से एक है. डबवाली सीट को इंडियन नेशनल लोकदल का गढ़ माना जाता है. 2000 से 2014 तक डबवाली सीट पर इंडियन नेशनल लोकदल का कब्जा रहा है लेकिन 2019 के चुनावों में यह सीट उनके हाथ से चली गई

जातीय समीकरण

2019 विधानसभा चुनाव के मुताबिक डबवाली विधानसभा सीट के कुल मतदाता 199291 थे. वहीं अनुसूचित जाति मतदाताओं की संख्या लगभग 68,337 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 34.29% है. ग्रामीण मतदाताओं की संख्या लगभग 160,250 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 80.41% है.शहरी मतदाताओं की संख्या लगभग 39,041 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 19.59% है

2019 चुनाव परिणाम

2019 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बाजी मारी थी. कांगेस के अमित सिहाग ने जीत दर्ज की थी. उन्हें 66,885 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 42.57% था. दूसरे नबंर पर बीजेपी के आदित्य था.उन्हें 51,238 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 32.61% था. तीसरे नबंर पर जेजेपी के सरवजीत सिंह मसीतां थे. उन्हें 23,002 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 14.64% था.

ये भी पढ़े : हरियाणा: रानिया सीट पर चौटाला परिवार में आपसी लड़ाई,आमने-सामने होंगे दादा और पोता

Advertisement