रांची: झारखंड में एक बार फिर झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) गठबंधन सरकार बनाने जा रही है. जेएमएम की जीत के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी कल्पना सोरेन के साथ दिल्ली दौरे पर हैं. आज उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. पीएम मोदी से मुलाकात से पहले हेमंत और उनकी पत्नी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने संसद भवन पहुंचे थे. आपको बता दें कि इसी महीने हुए विधानसभा चुनाव में झामुमो ने 81 में से 34 सीटों पर जीत हासिल की थी.जबकि बीजेपी ने 21, आजसू ने एक, एलजेपी के राम विलास ने एक, झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा ने एक और जनता दल यूनाइटेड ने एक सीट जीती थी.
पीएम मोदी से मुलाकात के बाद हेमंत सोरेन ने पत्रकारों से बात की. उन्होंने कहा, आप सभी को नमस्कार. आने वाले दिनों में भी बैठकें होंगी. हमें अपनी सरकार बनानी है. हम यहां आशीर्वाद के लिए आये हैं. इससे पहले हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मिलने उनके आवास पहुंचे थे, जहां उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से भी मुलाकात की.
आपको बता दें कि कल्पना सोरेन ने इसी साल राजनीति में कदम रखा था जब हेमंत सोरेन जेल गए थे. विधानसभा चुनाव में जेएमएम गठबंधन की जीत के बाद हेमंत सोरेन ने कल्पना सोरेन को स्टार प्रचारक के तौर पर भी संबोधित किया. इतना ही नहीं उन्होंने झामुमो की जीत का श्रेय भी कल्पना को दिया.लोकसभा चुनाव में भी कल्पना सोरेन की बदौलत झामुमो पांच सीटें जीतने में सफल रही थी. हेमंत सोरेन की अनुपस्थिति में कल्पना ने वन मैन आर्मी की तरह झामुमो की कमान संभाली.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान की खूबसूरत कैदी से हुआ जेलर को प्यार, फिर हुआ कुछ ऐसा… शर्म से झुकी आँखें
IMD के मुताबिक 29 से 31 दिसंबर तक हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में शीतलहर…
Manmohan Singh Funeral: दो बार भारत के प्रधानमंत्री रह चुके डॉक्टर मनमोहन सिंह का पार्थिव…
बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा अब एक बार फिर बॉलीवुड में वापसी करने जा…
मनमोहन सिंह के जीवन में उनकी पत्नी गुरशरण से पहले भी एक लड़की थीं, वो…
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए चलाए गए अभियान में…
दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार (27 दिसंबर) को सुबह से रात तक रुक-रुककर तेज बारिश होती रही.…