रांची/नई दिल्ली: झारखंड विधानसभा चुनाव में हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाले महागठबंधन की जीत के बाद अब राज्य में नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं. हेमंत दिल्ली पहुंचकर विपक्ष के बड़े नेताओं को शपथ समारोह में शामिल होने का न्योता भी दे आए हैं. इस बीच रांची के सियासी गलियारों में नई चर्चा शुरू हो गई है. कहा जा रहा है कि अगस्त महीने में जेएमएम छोड़ बीजेपी में गए चंपई सोरेन अब घर वापसी कर सकते हैं.
झारखंड का चुनाव परिणाम आने के बाद चंपई ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि चुनाव में हार-जीत लगी रहती है. चंपई ने कहा कि वह अपने झारखंड बचाओ अभियान को जारी रखेंगे. उन्होंने कहा कि झारखंड में आदिवासी अल्पसंख्यक होते जा रहे हैं. यहां पर घुसपैठियों की संख्या लगातार बढ़ रही है. चंपई ने कहा कि वे आदिवासियत को बचाने का अपना अभियान हर हाल में जारी रखेंगे.
झारखंड के सियासी गलियारों में चर्चा है कि चंपई सोरेन फिर से जेएमएम में आने के रास्ते तलाश रहे हैं. वहीं, जेएमएम के एक नेता ने चंपई को पार्टी में वापस आने का न्योता भी दे दिया है. हालांकि चंपई और उनके समर्थकों की ओर से ऐसा कोई बयान नहीं आया है, जिसे सुनकर ये कहा जा सके कि चंपई फिर से जेएमएम में जाने के बारे में सोच रहे है.
नई दिल्ली. रूस-यूक्रेन युद्ध में तनाव बढ़ता जा रहा है. यूक्रेन ने अमेरिका ATACMS मिसाइल…
अजमेर शरीफ दरगाह को हिंदू मंदिर बताने वाली याचिका पर पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने…
पॉडकास्ट के दौरान अखिलेश यादव से जब पूछा गया कि आपकी शादी इंटरकास्ट थी, क्या…
केरल के वायनाड से लोकसभा उपचुनाव जीतकर प्रियंका गांधी वाड्रा गुरुवार को संसद पहुंचीं। सुबह…
आईपीएल नीलामी में बांग्लादेश का एक भी खिलाड़ी नहीं बिका है. किसी भी टीम ने…
चैंपियंस ट्रॉफी का वेन्यू फाइनल करने की घड़ी अब आ गई है। आईसीसी एक्शन मोड…