रांची/नई दिल्ली: झारखंड विधानसभा चुनाव में हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाले महागठबंधन की जीत के बाद अब राज्य में नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं. हेमंत दिल्ली पहुंचकर विपक्ष के बड़े नेताओं को शपथ समारोह में शामिल होने का न्योता भी दे आए हैं. इस बीच रांची के सियासी गलियारों में नई चर्चा शुरू हो गई है. कहा जा रहा है कि अगस्त महीने में जेएमएम छोड़ बीजेपी में गए चंपई सोरेन अब घर वापसी कर सकते हैं.
झारखंड का चुनाव परिणाम आने के बाद चंपई ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि चुनाव में हार-जीत लगी रहती है. चंपई ने कहा कि वह अपने झारखंड बचाओ अभियान को जारी रखेंगे. उन्होंने कहा कि झारखंड में आदिवासी अल्पसंख्यक होते जा रहे हैं. यहां पर घुसपैठियों की संख्या लगातार बढ़ रही है. चंपई ने कहा कि वे आदिवासियत को बचाने का अपना अभियान हर हाल में जारी रखेंगे.
झारखंड के सियासी गलियारों में चर्चा है कि चंपई सोरेन फिर से जेएमएम में आने के रास्ते तलाश रहे हैं. वहीं, जेएमएम के एक नेता ने चंपई को पार्टी में वापस आने का न्योता भी दे दिया है. हालांकि चंपई और उनके समर्थकों की ओर से ऐसा कोई बयान नहीं आया है, जिसे सुनकर ये कहा जा सके कि चंपई फिर से जेएमएम में जाने के बारे में सोच रहे है.
द ग्लोब एंड मेल की रिपोर्ट की माने तो नेशनल कॉकस की बुधवार बैठक होने…
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में मॉब लिंचिंग में मारे गए शाहेदीन कुरेशी नाम के युवक…
देश में HMP वायरस के कुछ केस सामने आए हैं। इसपर हेल्थ मिनिस्टर जेपी नड्डा…
विनय हिरमेठ का जन्म 1991 में हुआ था। उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ इलिनॉयस, अर्बाना-शैंपेन में पढ़ाई…
मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार के इस फैसले पर भारत में लोगों के…
दिल्ली विधानसभा चुनाव के अलावा देश की राजनीति में एक बड़ी चर्चा ये है कि…