Advertisement
  • होम
  • चुनाव
  • JMM में वापसी की चर्चाओं के बीच चंपई सोरेन का बड़ा ऐलान, कहा- मैं झारखंड को…

JMM में वापसी की चर्चाओं के बीच चंपई सोरेन का बड़ा ऐलान, कहा- मैं झारखंड को…

रांची के सियासी गलियारों में नई चर्चा शुरू हो गई है. कहा जा रहा है कि अगस्त महीने में जेएमएम छोड़ बीजेपी में गए चंपई सोरेन अब घर वापसी कर सकते हैं.

Advertisement
Former Chief Minister of Jharkhand Champai Soren
  • November 26, 2024 10:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

रांची/नई दिल्ली: झारखंड विधानसभा चुनाव में हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाले महागठबंधन की जीत के बाद अब राज्य में नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं. हेमंत दिल्ली पहुंचकर विपक्ष के बड़े नेताओं को शपथ समारोह में शामिल होने का न्योता भी दे आए हैं. इस बीच रांची के सियासी गलियारों में नई चर्चा शुरू हो गई है. कहा जा रहा है कि अगस्त महीने में जेएमएम छोड़ बीजेपी में गए चंपई सोरेन अब घर वापसी कर सकते हैं.

चंपई सोरेन ने क्या कहा

झारखंड का चुनाव परिणाम आने के बाद चंपई ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि चुनाव में हार-जीत लगी रहती है. चंपई ने कहा कि वह अपने झारखंड बचाओ अभियान को जारी रखेंगे. उन्होंने कहा कि झारखंड में आदिवासी अल्पसंख्यक होते जा रहे हैं. यहां पर घुसपैठियों की संख्या लगातार बढ़ रही है. चंपई ने कहा कि वे आदिवासियत को बचाने का अपना अभियान हर हाल में जारी रखेंगे.

जेएमएम लौटेंगे चंपई?

झारखंड के सियासी गलियारों में चर्चा है कि चंपई सोरेन फिर से जेएमएम में आने के रास्ते तलाश रहे हैं. वहीं, जेएमएम के एक नेता ने चंपई को पार्टी में वापस आने का न्योता भी दे दिया है. हालांकि चंपई और उनके समर्थकों की ओर से ऐसा कोई बयान नहीं आया है, जिसे सुनकर ये कहा जा सके कि चंपई फिर से जेएमएम में जाने के बारे में सोच रहे है.

Advertisement