लखनऊ, देश में हो रहे पांच राज्यों के चुनाव पर, इंडिया न्यूज़ जन की बात एग्जिट पोल (India News Jan ki baat exit poll) के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में 222-260 सीटों के साथ भाजपा की सरकार बनती नज़र आ रही है. जबकि समाजवादी पार्टी को 135-165 सीटें मिल रही हैं, बहुजन समाजवादी पार्टी को 04-09 सीटें, कांग्रेस को 01-03 सीटें और अन्य के खाते में 03-04 सीटें जा रही है.
उत्तर प्रदेश के एग्जिट पोल को अगर देखें तो प्रदेश में एक बार फिर से बाबा की सरकार बनती नज़र आ रही है, हालांकि समाजवादी पार्टी ने भाजपा को कड़ी टक्कर दी है. अगर आज तक-एक्सिस माय इंडिया के सर्वे की बात करें तो प्रदेश में भाजपा को 288-326 सीटें मिल सकती है, और समाजवादी पार्टी को 71-101 सीटें, वहीं टाइम्स नाउ वीटो के सर्वे में भाजपा को 225-240 सीटें, और समाजवादी पार्टी को 151 सीटें मिल सकती है. टीवी9 भारतवर्ष के मुताबिक भाजपा को 211-225 सीटें, और समाजवादी पार्टी को 146-160 सीटें मिल सकती है. वहीं, मार्टीज़ के मुताबिक भाजपा को 262-277 सीटें मिल सकती है और सपा को 119-134 सीटें मिल सकती है. इस पोल ऑफ़ द पोल के मुताबिक उत्तर प्रदेश में कमल खिलता दिखाई दे रहा है. जबकि, कांग्रेस, बहुजन समाजवादी पार्टी और अन्य 10-15 सीटों तक सिमट कर रह सकती है.
एग्जिट पोल के मुताबिक उत्तर प्रदेश में जनता ने समाजवादी पार्टी को रिजेक्ट कर दिया और फिर से सत्ता की चाबी बीजेपी को दे रही है। वोट शेयर की बात करें तो बीजेपी+ को 40-42% SP+ 34-36%, BSP 13-16%, कांग्रेस 04-06% जबकि अन्य को 04-05% वोट जाता दिख रहा है। 403 सीटों पर किए गए पोल में बीजेपी+ 222-260, SP+ 135-165, BSP 04-09, कांग्रेस 01-03 जबकि अन्य को 03-04 सीटें मिलती दिख रही हैं।
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…