उत्तराखंड, देश में हो रहे पांच राज्यों के चुनाव पर, इंडिया न्यूज़ जन की बात एग्जिट पोल (India News Jan ki baat exit poll) के मुताबिक, उत्तराखंड में भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्क्र देखने को मिल रही है. एग्जिट पोल के मुताबिक, राज्य में भाजपा को 32-41 सीटें मिल सकते हैं, वहीं, कांग्रेस 27-35 सीटों के साथ राज्य में उभर रही है, जबकि आम आदमी पार्टी और बहुजन समाजवादी पार्टी बड़ी मुश्किल से राज्य में अपना खाता खोल सकती है. इसी कड़ी में अन्य की झोली में 00-03 सीटें जाने का अनुमान है.
उत्तराखंड के एग्जिट पोल के नतीजों की मानें तो उत्तराखंड में भाजपा और कांग्रेस में कांटें की टक्कर देखने को मिल रही है. इंडिया न्यूज़ जन की बात के सर्वे की बार करें तो भाजपा को 32-41 सीटें मिल सकती हैं, जबकि कोंग्रेस को 27-35 सीटें मिल सकती हैं, वहीं, आज तक-एक्सिस माय इंडिया के सर्वे के मुताबिक, भाजपा को 36-46 सीटें मिल सकती हैं और कांग्रेस को 20-30 सीटें मिल सकती हैं. इसी कड़ी में, टाइम्स नाउ वीटो के सर्वे में भाजपा को 37 और कांग्रेस को 31 सीटें मिल सकती हैं, टुडेज चाणक्य के मुताबिक, भाजपा 43 सीटें और कांग्रेस को 24 सीटें मिल सकती हैं. एग्जिट पोल के मुताबिक, उत्तराखंड में भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर है, वहीं, अन्य पार्टियां 5 सीटों तक ही सीमित रह सकती है.
उत्तराखंड की बात करें तो इंडिया न्यूज़-जन की बात एग्जिट पोल के मुताबिक वहां बीजेपी-कांग्रेस में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. वोट शेयर में बीजेपी को 39.2-42.6, कांग्रेस को 38.8-41.4, AAP 06-09%, BSP 03-05% और अन्य को 07-08% वोट मिलते नजर आए। यानी देवभूमि में कड़े मुकाबले के बीच BJP की वापसी की संभावना दिख रही है।
केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने लोकसभा में ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ विधेयक पेश…
पत्नी से तनावपूर्ण संबंधों के चलते अतुल सुभाष की आत्महत्या के बीच हरियाणा से तलाक…
मध्य प्रदेश के इंदौर को भिखारी मुक्त शहर बनाने के लिए जिला प्रशासन ने कड़ा…
हमीदा बानो काम की तलाश में दुबई जाना चाहती थी, लेकिन ट्रैवल एजेंट ने उसे…
एक राष्ट्र एक चुनाव लोकसभा में पेश किया जा चुका है। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन…
नई दिल्ली: कलावा एक धार्मिक धागा है जिसे हिंदू धर्म में पूजा और श्रद्धा के…