अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गाली गलौज पार्टी वाले खुलेआम कह रहे हैं कि अरे, हम तो पैसे फेंक कर दिल्ली की जनता को ख़रीद लेंगे। अब दिल्ली वाले इनको बताएँगे कि वो लोग बिकाऊ नहीं हैं।
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पार्टियों में जबरदस्त उठापटक देखने को मिल रही है। आम आदमी पार्टी रोज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा और कांग्रेस पर नए-नए आरोप लगा रही। मंगलवार को सीएम आतिशी के पर्चा भरने के बाद अरविंद केजरीवाल मीडिया के सामने आये और भाजपा पर बड़ा आरोप लगाया।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गाली गलौज पार्टी वाले खुलेआम कह रहे हैं कि अरे, हम तो पैसे फेंक कर दिल्ली की जनता को ख़रीद लेंगे। अब दिल्ली वाले इनको बताएँगे कि वो लोग बिकाऊ नहीं हैं। उन्होंने ये भी कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के बीच जुगलबंदी चल रही है। मैं राहुल गांधी के बारे में कुछ कहता हूं तो भाजपा की ओर से जवाब आता है। दोनों साझेदारी करके चल रहे हैं।
गाली गलौज पार्टी वाले खुलेआम कह रहे हैं – “अरे, हम तो पैसे फेंक कर दिल्ली की जनता को ख़रीद लेंगे।” ….. दिल्ली वालों, इनको बता दो कि दिल्ली वाले बिकाऊ नहीं हैं। @ArvindKejriwal LIVE https://t.co/WXD2c4wvcZ
— AAP (@AamAadmiParty) January 14, 2025
इधर आतिशी ने मंगलवार को पर्चा दाखिल करने के बाद कहा कि मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर मैंने कालकाजी विधानसभा सीट से अपना नामांकन फॉर्म भर दिया है। मुझे पूरी उम्मीद है कि पिछले 5 सालों में जिस तरह मुझे कालकाजी के लोगों से प्यार मिला है। उसी तरह आने वाले चुनाव में भी मुझे कालकाजी की जनता का आर्शीवाद जरूर मिलेगा।
#WATCH दिल्ली की मुख्यमंत्री और कालकाजी विधानसभा सीट से AAP की उम्मीदवार आतिशी ने कहा, “… आज मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर मैंने कालकाजी विधानसभा सीट से अपना नामांकन फॉर्म भर दिया है। मुझे पूरी उम्मीद है कि पिछले 5 सालों में जिस तरह मुझे कालकाजी के लोगों से प्यार मिला है। उसी… pic.twitter.com/oUCHXDhFaq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 14, 2025
केजरीवाल के चक्कर में चुनाव आयोग, AAP के कहने पर मंदिरों में करा रहा ऐसा काम भड़के प्रवेश वर्मा
Delhi Election 2025: आतिशी ने किया पर्चा दाखिल, कर दी बड़ी चूक, EC के निर्देश पर नामांकन से पहले FIR