Advertisement
  • होम
  • चुनाव
  • हरियाणा: तिगांव विधानसभा सीट पर जनता किसे देगी मौका, कांग्रेस और बीजेपी के बीच तगड़ा मुकाबला

हरियाणा: तिगांव विधानसभा सीट पर जनता किसे देगी मौका, कांग्रेस और बीजेपी के बीच तगड़ा मुकाबला

हरियाणा : तिगांव विधानसभा सीट पर जनता किसे देगी मौका ,कांग्रेस और बीजेपी के बीच तगड़ा मुकाबलाHaryana: Who will the public give a chance to on Tigaon assembly seat, tough contest between Congress and BJP

Advertisement
tigaon vidhan sabha
  • September 9, 2024 10:36 am Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली :हरियाणा में 90 सीटों के लिए विधानसभा चुनाव होने वाला है. सभी पार्टियों ने चुनाव के लिए अपनी कमर कस ली हैं. आज हम आपको हरियाणा के तिगांव विधानसभा सीट के बारे में बताने जा रहे हैं.यह फरीदाबाद जिले के तहत आता है.2019 के चुनाव में बीजेपी के राजेश नागर ने इंडियन नेशनल कांग्रेस के ललित नागर को 33841 वोटों के मार्जिन से हराया था. बीजेपी ने 67 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है.तिगांव विधानसभा सीट से बीजेपी ने  राजेश नागर को फिर से चुनावी मैदान में उतारा है. तिगांव विधानसभा सीट पर मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच बताई जा रही है. इस बार तिगांव विधानसभा सीट का परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होगा यह अब जनता को तय करना है

राजनीतिक इतिहास

2009 में परिसीमन  के बाद मेवला महाराजपुर के जगह तिगांव के नाम से नई विधानसभा सीट बनाई गई. इस सीट पर अभी तक तीन बार चुनाव हुए है. 2009 के चुनाव में बीजेपी के कृष्ण पाल गुर्जर ने जीत हासिल की थी.2014 के चुनाव में कांग्रेस के ललित नगर ने जीत हासिल की थी.2019 के चुनाव में बीजेपी के राजेश नागर ने जीत दर्ज की थी. इस सीट की खास बात यह है कि यहां कि जनता बारी-बारी से बीजेपी कांग्रेस को मौका देती हैं

जातीय जनगणना

तिगांव सामान्य श्रेणी की विधानसभा सीट है.2019 विधानसभा चुनाव के मुताबिक तिगांव विधानसभा में कुल मतदाता 303389 थे. वहीं अनुसूचित जाति मतदाताओं की संख्या लगभग 40,138 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 13.23% है.  ग्रामीण मतदाताओं की संख्या लगभग 134,674 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 44.39% है. शहरी मतदाताओं की संख्या लगभग 168,745 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 55.62% है।

2019 चुनाव परिणाम

2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के राजेश नागर ने जीत हासिल की थी. उन्हें 97,126 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 57.38% था. वहीं दूसरे नंबर पर कांग्रेस के ललित नगर थे.उन्हें 63,285 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 37.39% था. वहीं तीसरे नबंर पर जेजेपी के प्रदीप चौधरी थे.उन्हें 2,693 वोट मिला था.उनका वोट शेयर 1.59% था.

 

 

Advertisement