Advertisement
  • होम
  • चुनाव
  • हरियाणा : नलवा सीट पर जनता किसे चुनेगी अपना नेता? जानें चुनावी इतिहास

हरियाणा : नलवा सीट पर जनता किसे चुनेगी अपना नेता? जानें चुनावी इतिहास

हरियाणा : नलवा सीट पर जनता किसे चुनेगी अपना नेता? जानें चुनावी इतिहासHaryana: Who will the people choose as their leader on Nalwa seat? Know election history

Advertisement
Nalwa assembly
  • September 11, 2024 6:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: हरियाणा में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है.चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हैं.चुनावों की तारीखों के ऐलान के बाद से ही राजनीतिक पार्टियों ने प्रचार-प्रसार करना शुरू कर दिया है.आज हम आपको हरियाणा के नलवा विधानसभा सीट के बारें में बताने जा रहे हैं. यह हरियाणा के हिसार जिले में आता है. 2019 के चुनाव में बीजेपी के रणबीर गंगवा ने कांग्रेस के रणधीर पनिहार को 9672 वोटों के अंतर से हराकर सीट जीती थी.बीजेपी ने चुनाव के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है.बीजेपी ने नलवा सीट से रणधीर पंनिहार को चुनावी मैदान में उतारा है. 2024 के चुनाव में नलवा सीट का परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होगा यह अब जनता को तय करना है.

 

राजनीतिक इतिहास

 

नलवा विधानसभा सीट 2008 के परिसीमन के बाद अस्तिव में आई है इस सीट पर अभी तक तीन चुनाव हुए हैं. इस सीट पर 2009 के चुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी संपत सिंह ने जीत हासिल की थी. वहीं 2014 के चुनाव में रणबीर सिंह गंगवा ने इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी ने जीत दर्ज की थी. 2019 के चुनाव में रणबीर सिंह गंगवा बीजेपी में शामिल हो गए थे और उन्होंने चुनाव भी जीता था. नलवा सीट पर मतदाता

 

 

जातीय समीकरण

 

नलवा समान्य श्रेणी की विधानसभा सीट है. 2019 के विधानसभा चुनाव में नलवा विधानसभा सीट पर कुल मतदाता 165979 थे.वहीं एससी मतदाताओं की संख्या लगभग 37,295 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 22.47% है.ग्रामीण मतदाता की संख्या लगभग 100,450 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 60.52% है.शहरी मतदाताओं की संख्या लगभग 65,529 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 39.48% है।

 

 

2019 चुनाव परिणाम

 

2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के रणधीर पंनिहार ने चुनाव जीता था. उन्हें 47,523 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर41.09%था. वहीं दूसरे नंबर पर कांग्रेस के रणधीर पनिहार थे. उन्हें 37,851 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 32.72% था. तीसरे नंबर पर जेजेपी के उम्मीदवार वीरेंद्र चौधरी थे.उन्हें 20,516 वोट मिले
थे.उनका वोट शेयर 17.74% था.

ये भी पढ़े: :हरियाणा : कांग्रेस और निर्दलीय का फरीदाबाद एनआईटी सीट पर रहा है बोलबाला, जानें चुनावी इतिहास

Advertisement