हरियाणा : नांगल चौधरी सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला, इस बार किसके हाथ लगेगी बाजी

नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव के बाद इस साल हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने वाला है. आज हम आपको हरियाणा के नांगल चौधरी विधानसभा सीट के बारे में बताने जा रहे हैं.यह हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में आता है.2019 के चुनाव में बीजेपी के डॉ. अभे सिंह यादव ने जेजेपी के मूला राम को 20615 मतों के अंतर से हराकर सीट जीती थी. बीजेपी ने 67 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है.बीजेपी ने नांगल चौधरी विधानसभा सीट से डॉ. अभे सिंह यादव को फिर से मैदान में उतारा है. वहीं कांग्रेस ने इस सीट पर श्रीमती मंजू चौधरी को टिकट दिया है.इस बार नांगल चौधरी विधानसभा सीट का परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होगा ये अब जनता को तय करना हैं

राजनीतिक इतिहास

नांगल विधानसभा सीट 2009 में अस्तित्व में आई थी. जिसमें 2009 के चुनाव में इंडियन नेशनल लोकदल के बहादुर सिंह ने जीत हासिल की थी.वहीं2014 और2019 के चुनाव में बीजेपी के डॉ. अभे सिंह यादव ने चुनाव जीता था. यह सीट यादव बाहुल्य है.

जातीय समीकरण

नांगल चौधरी समान्य श्रेणी की विधानसभा सीट है. 2019 विधानसभा चुनाव के मुताबिक नांगल चौधरी विधानसभा में कुल मतदाता 151080 थे.इस सीट पर अनुसूचित जाति मतदाताओं की संख्या लगभग 23,720 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 15.7% है.मुस्लिम मतदाताओं की संख्या लगभग 3,626 है जो मतदाता सूची विश्लेषण के अनुसार लगभग 2.4% है ग्रामीण मतदाताओं की संख्या लगभग 144,856 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 95.88% है। शहरी मतदाताओं की संख्या लगभग 6,224 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 4.12% है. इसके अलावा यादव की संख्या लगभग 41000 हैं. गुर्जर जाति की संख्या करीब 32 हजार हैं।

2019 चुनाव परिणाम

 

2019 के चुनाव में बीजेपी पार्टी के डॉ. अभे सिंह यादव ने जीत हासिल की थी.उन्हें 55,529 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 53.57% था. वहीं दूसरे नबंर पर जेजेपी के प्रत्याशी मूल राम थे.उन्हें 34,914 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 33.68% था. वहीं तीसरे नबंर पर कांग्रेस के राजा राम थे.उन्हें 4,371 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 4.22% था.

ये भी पढ़े :हरियाणा :बावल विधानसभा चुनाव पर त्रिकोणीय मुकाबला, इस बार किसके हाथ लगेगी बाजी

Tags

bjpcongressHaryana Assembly Election 2024jjpNangal chaudhary Assembly political History
विज्ञापन