नई दिल्ली :हरियाणा में विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है.चुनाव में कुछ दिन का समय शेष रह गए है.चुनावों की तारीखों के ऐलान के बाद से ही राजनीतिक पार्टियों ने प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया है.वहीं चुनाव की तारीख बदल गई है.अब राज्य में 1 अक्टूबर की जगह 5 अक्टूबर को मतदान होगा.वहीं नतीजे आठ को घोषित किए जाएंगे.आज हम आपको हरियाणा के बहादुरगढ़ विधानसभा सीट के बारे में बताने जा रहे हैं.यह हरियाणा के झज्जर जिले में आता है.2019 के चुनाव में कांग्रेस के राजिंदर सिंह जून ने के नरेश कौशिक को 15491 वोटों के अंतर से हराकर सीट जीती थी.कांग्रेस ने अपनी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है.कांग्रेस ने इस सीट पर राजिंदर सिंह जून को चुनावी मैदान में उतारा हैं वहीं बीजेपी ने इस सीट पर दिनेश काउशिक को चुनावी मैदान में उतारा है.इस बार बहादुरगढ़ सीट का परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होगा यह जनता को तय करना है.
बहादुरगढ़ विधानसभा सीट पर 1967 से लेकर 2019 तक 13 बार चुनाव हुए हैं.इस सीट पर पहला विधानसभा चुनाव निर्दलीय उम्मीदवार हरद्वारी लाल ने जीता था.जनता पार्टी ने इस सीट पर एक बार चुनाव जीता है. वहीं लोकदल पार्टी ने इस सीट पर 1982 और 1987 के चुनाव में जीत हासिल की है.कांग्रेस पार्टी ने इस सीट पर 6 बार चुनाव जीता हैं.समता पार्टी ने इस सीट पर 1996 का चुनाव जीता है.इंडियन नेशनल लोकदल ने इस सीट पर एक बार चुनाव जीता है.बीजेपी ने इस सीट पर पहली बार 2014 के चुनाव में जीत दर्ज की थी.2019 के चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने जीत हासिल की थी.
बहादुरगढ़ सामान्य श्रेणी की विधानसभा सीट है.2019 विधानसभा चुनाव के मुताबिक बहादुरगढ़ विधानसभा में कुल मतदाता 218065 थे.अनुसूचित जाति मतदाताओं की संख्या लगभग 34,890 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 16% है. ग्रामीण मतदाताओं की संख्या लगभग 78,787 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 36.13% है. शहरी मतदाताओं की संख्या लगभग 139,300 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 63.88% है।
2019 के चुनाव में कांग्रेस पार्टी के राजिंदर सिंह जून ने जीत हासिल की थी.उन्हें 55,825 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 40.77% था.वहीं दूसरे नबंर पर बीजेपी के नरेश कौशिक थे.उन्हें 33,459 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 25.27% था.वहीं तीसरे नबंर पर निर्दलीय उम्मीदवार राजेश जून थे.उन्हें 28,242 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 21.33% था.
ये भी पढ़े : हरियाणा : अटेली सीट पर जनता किसे चुनेगी अपना नेता,जानें चुनावी इतिहास
पाकिस्तान ने अमेरिकी न्यूज पेपर वॉशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट का हवाला देते हुए भारत पर…
भाजपा ने जिलों में नियुक्त होने वाले मंडल अध्यक्ष की आयु 35 से 45 वर्ष…
देश में पड़ रही कड़ाके की ठंड से लोगों की कंपकपी छूट रही है। मौसम…
पूरे देश में ठंड से लोगों का हाल बेहाल है। ऐसे में बीते चार दिनों…
यूपी सरकार के मंत्री और अपना दल के नेता आशीष पटेल ने सूचना विभाग और…
ज्योतिष शास्त्र में शुक्र ग्रह को सौंदर्य, प्रेम और ऐश्वर्य का कारक माना जाता है।…