हरियाणा : होडल सीट पर इन दो नेताओं के बीच रहता है मुकाबला,जानें चुनावी इतिहास

नई दिल्ली : हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने वाला है. चुनाव में कुछ दिन का समय शेष रह गए है. चुनावों की तारीखों के ऐलान के बाद से ही राजनीतिक पार्टियों ने प्रचार शुरू कर दिया है. आज हम आपको हरियाणा की होडल विधानसभा सीट के बारे में बताने जा रहे हैं. यह पलवल जिले के तहत आती है.2019 के चुनाव में बीजेपी के जगदीश नायर ने जीत हासिल की थी. उन्होंने कांग्रेस के उदय भान को 3387 वोटों के अंतर से हराकर सीट जीती थी. इस बार होडल विधानसभा सीट पर चुनाव का परिणाम किस पार्टी के पक्ष में रहता है यह जनता को तय करना है.

राजनीतिक इतिहास

होडल विधानसभा सीट पर अभी तक तीन बार चुनाव हुए हैं. 2009 के विधानसभा चुनाव में इंडियन नेशनल लोकदल के जगदीश नायर को जीत मिला था. वहीं 2014 का विधानसभा चुनाव में इस सीट से कांग्रेस के उदय भान जीते थे. साल 2019 में जगदीश नायर बीजेपी में शामिल हो गए थे.2019 के चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार जगदीश नायर ने जीत हासिल की थी. इस सीट पर जगदीश नायर और उदयभान के बीच मुकाबला रहता है.

जातीय समीकरण

होडल विधानसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट है.2019 के विधानसभा चुनाव में कुल मतदाता 180014 थे. इस सीट पर एससी मतदाताओं की संख्या लगभग 40,557 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 22.53% है. ग्रामीण मतदाताओं की संख्या लगभग 138,467 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 76.92% है.शहरी मतदाताओं की संख्या लगभग 41,565 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 23.09% है।

2019 का चुनाव परिणाम

2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के जगदीश नायर ने चुनाव जीता है. उन्हें 55,864 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 45.80% था. वहीं दूसरे नबंर पर कांग्रेस के उदय भान थे.उन्हें 52,477 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 43.02% था.वहीं तीसरे नबंर पर जेजेपी के यशवीर थे. उन्हें 8,590 वोट मिला था. उनका वोट शेयर 7.04% था.

ये भी पढ़े : :अंबाला शहर विधानसभा पर क्या असीम गोयल लगा पाएंगे जीत की हैट्रिक

Tags

bjpcongressHaryana Assembly Election 2024Hodal Assembly political History
विज्ञापन