हरियाणा : इसरान विधानसभा सीट का जानें चुनावी इतिहास, जनता किसे देगी इस बार मौका

हरियाणा : इसरान विधानसभा सीट का जानें चुनावी इतिहास, जनता किसे देगी इस बार मौका Haryana: Know the election history of Isran assembly seat, whom will the public give a chance this time?

Advertisement
हरियाणा : इसरान विधानसभा सीट का जानें चुनावी इतिहास, जनता किसे देगी इस बार मौका

Shikha Pandey

  • September 4, 2024 5:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली : हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने वाला है. सभी पार्टियों ने चुनावी प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया है. आज हम आपको हरियाणा के इसराना विधानसभा सीट के बारे में बताने जा रहे हैं. यह पानीपत जिले के तहत आता है. इसराना विधानसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है.बता दें 2019 के चुनाव में इसराना विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने जीत हासिल किया था. कांग्रेस के बलबीर सिंह ने बीजेपी के कृष्ण लाल पंवार को 20015 वोटों के अंतर से हराकर सीट जीती थी. इस चुनाव में जनता किसे विजय मनाएगी यह जनता को तय करना है

 बाहरी उम्मीदवार उतारेगी बीजेपी?

पानीपत की इसराना विधानसभा सीट से बीजेपी बाहरी चेहरे को चुनाव में उतार सकती है. इसराना सीट पर पिछली बार बीजेपी के टिकट पर कृष्णलाल पंवार चुनाव लड़े थे लेकिन वह चुनाव हार गये थे. कृष्ण लाल पंवार फिलहाल राज्यसभा सांसद हैं. इसी वजह से इसराना सीट से बीजेपी पूर्व सांसद अशोक तंवर को मैदान में उतारने की तैयारी कर रही है. बता दें लोकसभा चुनाव से पहले अशोक तंवर बीजेपी में शामिल हुए थे.

राजनीतिक इतिहास

इसराना विधानसभा क्षेत्र 2008 के परिसीमन के दौरान बनाया गया था. यहां अभी तक तीन चुनाव हुए है. जिसमें 2009 का चुनाव इनेलो ने जीता था. 2014 का विधानसभा चुनाव बीजेपी ने जीता था. वहीं 2019 का चुनाव कांग्रेस ने जीता था. बता दें इसराना सीट से कृष्ण लाल पंवार ने इनेलो पार्टी से 2009 का चुनाव लड़ा था. इस चुनाव में उन्हेंने कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार बलबीर वाल्मीकि को हराया था. 2014 में कृष्ण लाल पंवार ने इनेलो छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए.2014 के चुनाव में भी कृष्ण लाल पंवार ने जीत हासिल की लेकिन 2019 के विधानसभा चुनाव में इसराना सीट पर समीकरण बदला और करीब 20 हजार वोटों के अंतर से कांग्रेस के बलबीर वाल्मीकि से हार गए.

जातीय समीकरण

इसराना विधानसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. 2019 के चुनाव में कुल मतदाता 175134 थे. इसराना (एससी) विधानसभा में एससी मतदाताओं की संख्या लगभग 36,988 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 21.12% है।. वहीं ग्रामीण मतदाताओं की संख्या 170,318 जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 97.25% है.शहरी मतदाता लगभग 4,834 हैं जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 2.76% है. यहां जाट समुदायों की संख्या भी अच्छी-खासी है

2019 चुनाव परिणाम

2019 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के बलबीर सिंह ने जीत हासिल की थी.उन्हें 61,376 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 48.21% था.वहीं दूसरे नबंर पर बीजेपी के कृष्ण लाल पंवार थे. उन्हें 41,361 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 32.49% था. वहीं तीसरे नबंर पर जेजेपी के दयानंद उरलाना थे. उन्हें 17,735 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 13.93% था.

ये भी पढ़े :हरियाणा की पानीपत ग्रामीण सीट पर इस बार कांग्रेस खोल सकती है अपना खाता

Advertisement