September 19, 2024
  • होम
  • हरियाणा : उचाना कलां विधानसभा सीट पर इस बार दिलचस्प मुकाबला, जेजेपी और कांग्रेस के बीच टक्कर

हरियाणा : उचाना कलां विधानसभा सीट पर इस बार दिलचस्प मुकाबला, जेजेपी और कांग्रेस के बीच टक्कर

  • WRITTEN BY: Shikha Pandey
  • LAST UPDATED : September 4, 2024, 4:55 pm IST

नई दिल्ली : हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने वाला है. आज हम आपको हरियाणा के उचाना कलां विधानसभा सीट के बारे में बताने जा रहे हैं. यह जींद जिले के तहत आती है. 2019 के चुनाव में यहां से जेजेपी के दुष्यंत चौटाला ने जीत हासिल की थी. उन्होंने बीजेपी की उम्मीदवार प्रेम लता को 47452 वोटों के अंतर से हराकर सीट जीती थी. उचाना कलां विधानसभा सीट पर इस बार चुनाव में दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है. इस बार जेजेपी और कांग्रेस के बीच टक्कर देखने को मिल सकती है. यहां जेजेपी से दुष्यंत चौटाला चुनाव लड़ सकते हैं. वहीं कांग्रेस चौधरी बीरेंद्र सिंह के बेटे बृजेंद्र को टिकट दे सकती है. ऐसे में इस सीट पर दिलचल्प मुकाबला होने की उम्मीद हैं

 

राजनीतिक इतिहास

उचाना कलां विधानसभा सीट पर अभी तक 11 चुनाव हुए है. जिसमें कांग्रेस ने पांच बार जीत हासिल की है. इनेलो ने दो बार जीत दर्ज की है. लोकदल ने एक बार और बीजेपी ने एक बार चुनाव में जीत हासिल की है.इसके अलावा 1996 के चुनाव में बीरेंद्र सिंह ने जीत हासिल की थी. जेजेपी ने इस सीट से एक बार चुनाव में जीत हासिल की है.

जातीय समीकरण

 

उचाना कलां एक समान्य श्रेणी की विधानसभा सीट है. 2019 के चुनाव के अनुसार कुल मतदाता 206514 थे. उचाना कलां विधानसभा में एससी मतदाता लगभग 45,392 हैं जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 21.98% हैं. वहीं ग्रामीण मतदाताओं की संख्या लगभग 194,206 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 94.04% है.शहरी मतदाता लगभग 12,308 हैं जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 5.96% हैं

 

2019 चुनाव परिणाम

 

2019 के विधानसभा चुनाव में जेजेपी के दुष्यंत चौटाला ने जीत हासिल किया था. उन्हें 92,504 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 58.39% था. वहीं दूसरे नबंर पर बीजेपी की प्रेम लता थी. उन्हें 45,052 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 28.44% था. वहीं तीसरे नबंर पर बसपा के समरजीत थे. उन्हें 6,264 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 3.95% था.

ये भी पढ़े : हरियाणा की पानीपत ग्रामीण सीट पर इस बार कांग्रेस खोल सकती है अपना खाता

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन