Advertisement
  • होम
  • चुनाव
  • हरियाणा : नारनौल सीट पर दिलचस्प मुकाबला, बीजेपी-कांग्रेस में किसे चुनेगी जनता

हरियाणा : नारनौल सीट पर दिलचस्प मुकाबला, बीजेपी-कांग्रेस में किसे चुनेगी जनता

हरियाणा : नारनौल सीट पर दिलचस्प मुकाबला, बीजेपी-कांग्रेस में किसे चुनेगी जनताHaryana: Interesting contest on Narnaul seat, who will the public choose between BJP and Congress?

Advertisement
narnaul vidhan sabha
  • September 10, 2024 10:38 am Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली : हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने वाला है.चुनाव में कुछ दिन का समय शेष रह गए है. चुनावों की तारीखों के ऐलान के बाद से ही राजनीतिक पार्टियों ने प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया है. वहीं चुनाव की तारीख बदल दी गई है.अब राज्य में 1 अक्टूबर की जगह 5 अक्टूबर को मतदान होगा. वहीं नतीजे आठ को घोषित किए जाएंगे.आज हम आपको हरियाणा के नारनौल विधानसभा सीट के बारे में बताने जा रहे हैं.यह हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में आता है.2019 के चुनाव में बीजेपी के ओम प्रकाश यादव ने जेजेपी के कमलेश सैनी को 14715 मतों के अंतर से हराकर सीट जीती थी.2024 के विधानसभा चुनाव में नारनौल विधानसभा सीट का परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होगा ये अब जनता को तय करना हैं

 

राजनीतिक इतिहास

 

नारनौल विधानसभा सीट पर 1967 से लेकर 2019 तक 14 बार चुनाव हुए हैं. 1967 में इस सीट पर भारतीय जनसंघ पार्टी के बी. लाल ने चुनाव जीता था.उसके बाद कांग्रेस पार्टी ने 1968,1972,1982,1991 का चुनाव जीता है. 1977 का चुनाव जनता पार्टी के अयोध्या प्रसाद ने जीता था. 1979 में इस सीट पर उपचुनाव हुए थे. जिसमें निर्दलीय उम्मीदवार फूसा राम ने जीत दर्ज की थी.उसके बाद फूसा राम कांग्रेस में शामिल हो गए थे और 1982 के चुनाव में भी जीत दर्ज की थी. बीजेपी ने इस सीट पर 1987 के चुनाव में अपना खाता खोला था. बीजेपी के प्रत्याशी कैलाश चंद शर्मा ने बाजी मारी थी. इसके बाद 1996,2000,2005 का चुनाव निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीता था. 2009 का चुनाव हरियाणा जनहित कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार नरेन्द्र सिंह ने जीता था. मोदी लहर में बीजेपी ने नारनौल सीट पर वापसी की और ओम प्रकाश यादव ने लगातार 2014,और 2019 के चुनाव में जीत हासिल की थी

जातीय समीकरण

नारनौल समान्य श्रेणी की विधानसभा सीट है. 2019 विधानसभा चुनाव के मुताबिक नारनौल विधानसभा में कुल मतदाता 144066 थे.इस सीट पर अनुसूचित जाति मतदाताओं की संख्या लगभग 24,520 हैं जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 17.02% है.मुस्लिम मतदाताओं की संख्या लगभग 2,881 है जो मतदाता सूची विश्लेषण के अनुसार लगभग 2 है ग्रामीण मतदाताओं की संख्या लगभग 90,445 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 62.78% है। शहरी मतदाताओं की संख्या लगभग 53,621 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 37.22% है. नारनौल विधानसभा सीट यादव और सैनी समाज बाहुल्य है।

2019 चुनाव परिणाम

2019 के चुनाव में बीजेपी पार्टी के ओम प्रकाश यादव ने जीत हासिल की थी.उन्हें 42,732 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 43.21% था. वहीं दूसरे नबंर पर जेजेपी के प्रत्याशी कमलेश सैनी थे.उन्हें 28,017 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 28.33% था. वहीं तीसरे नबंर पर कांग्रेस के नरेन्द्र सिंह थे.उन्हें 25,009 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 25.29% था.

ये भी पढ़े :हरियाणा :बावल विधानसभा चुनाव पर त्रिकोणीय मुकाबला, इस बार किसके हाथ लगेगी बाजी

Advertisement