October 30, 2024
Advertisement
  • होम
  • Elections
  • हरियाणा : कालांवाली विधानसभा सीट पर दिलचस्प मुकाबला,कांग्रेस, भाजपा और इनेलो में टक्कर
हरियाणा : कालांवाली  विधानसभा सीट पर दिलचस्प मुकाबला,कांग्रेस, भाजपा और इनेलो में टक्कर

हरियाणा : कालांवाली विधानसभा सीट पर दिलचस्प मुकाबला,कांग्रेस, भाजपा और इनेलो में टक्कर

  • WRITTEN BY: Shikha Pandey
  • LAST UPDATED : September 24, 2024, 11:51 am IST
  • Google News

नई दिल्ली : कालांवाली विधानसभा सीट हरियाणा के 90 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है. आज हम आपको कालांवाली विधानसभा सीट के बारे में बताने जा रहे हैं. यह सिरसा जिले के तहत आती है. 2019 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर कांग्रेस पार्टी ने जीत दर्ज की थी. कांग्रेस पार्टी के शीशपाल सिंह ने शिरोमणि अकाली दल के राजिंदर सिंह देसुजोधा को 19243 वोटों के मार्जिन से हराया था. कालांवाली विधानसभा सीट पर इस बार त्रिकोणीय मुकाबला होने के आसार है. इस बार कालांवाली विधानसभा सीट पर परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होंगे, यह जनता को तय करना है.

राजनीतिक इतिहास

कालांवाली विधानसभा सीट का गठन 2008 के परिसीमन में हुआ था. इस सीट पर अभी तक तीन बार चुनाव हुए है. कालांवाली विधानसभा सीट पर इनेलो अकाली दल गठबंधन के उम्मीदवार दो बार और एक बार कांग्रेस के उम्मीदवार शीशपाल केहरवाला चुनाव जीते हैं। हरियाणा का यह विधानसभा क्षेत्र पड़ोसी राज्‍य पंजाब से जुड़ा हुआ है

जातीय समीकरण

कालांवाली  एससी श्रेणी की विधानसभा सीट है. 2019 विधानसभा चुनाव के मुताबिक कालांवाली विधानसभा में कुल मतदाता 177723 थे. इस सीट पर एससी मतदाताओं की संख्या लगभग 65,171 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 36.67% है.ग्रामीण मतदाताओं की संख्या लगभग 161,604 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 90.93% है. वहीं शहरी मतदाताओं की संख्या लगभग 16,119 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 9.07% है

2019 का चुनाव परिणाम

2019 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में कालांवाली सीट पर कांग्रेस के शीशपाल सिंह ने चुनाव जीता था. उन्हें 53,059 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 39.76% था. वहीं दूसरे नबंर पर शिरोमणि अकाली दल के राजिंदर सिंह देसूजोधा थे. उन्हें 33,816 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 25.34% था. वहीं तीसरे नबंर पर बीजेपी के बलकौर सिंह थे. उन्हें 30,134 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 22.58% था.

ये भी पढ़े : हरियाणा के डबवाली सीट का जानें चुनावी इतिहास,क्या इस बार जेजेपी दिग्विजय चौटाला को देगी यहां से टिकट?

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन