September 24, 2024
  • होम
  • हरियाणा: रानिया सीट पर चौटाला परिवार में आपसी लड़ाई,आमने-सामने होंगे दादा और पोता

हरियाणा: रानिया सीट पर चौटाला परिवार में आपसी लड़ाई,आमने-सामने होंगे दादा और पोता

  • WRITTEN BY: Shikha Pandey
  • LAST UPDATED : September 2, 2024, 5:25 pm IST

नई दिल्ली : हरियाणा में लोकसभा चुनाव के बाद इस साल विधानसभा चुनाव होने वाला है. हरियाणा में कुल 90 विधानसभा सीट है. आज हम आपको रानिया विधानसभा सीट के बारे में बताने जा रहे हैं. यह सीट सिरसा जिले के तहत आता है. बता दें 2019 के चुनाव में रणजीत सिंह चौटाला निर्दलीय जीते थे.उन्होंने हरियाणा के लोकहित पार्टी के उम्मीदवार गोबिंद कांडा को 19431 वोटों के मार्जिन से हराया था. रणजीत सिंह चौटाला ने पांच साल भाजपा सरकार को समर्थन दिया था. उसके बदले भाजपा ने निर्दलीय विधायकों के कोटे से रणजीत चौटाला को हरियाणा सरकार में बिजली व जेल मंत्री बनाए रखा था.लोकसभा चुनावों से पहले रणजीत चौटाला बीजेपी में शामिल हो गए और रानिया सीट से इस्तीफा दे दिया .बता दें हलोपा ने रानिया से उम्मीदवार उतारने के बाद सवाल खड़ा हो गया है वहीं रणजीत चौटाला की घेरेबंदी शुरू हो गई है, क्योंकि कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा था कि राज्य में बीजेपी और हलोपा मिलकर चुनाव लड़ेंगे.

राजनीतिक इतिहास

रानिया विधानसभा सीट 2009 में अस्तित्व में आई थी . रानिया सीट पर शुरू से इंडियन नेशनल लोकदल का पकड़ था. 2009 और 2014 के चुनाव में इस सीट पर जीत हासिल किया था. वहीं 2019 के चुनाव में रानिया सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार रणजीत चौटाला ने दर्ज की है.

चौटाला परिवार में आपसी मुकाबला

रानिया विधानसभा सीट पर दादा और पोते में चुनावी मुकाबला देखने को मिलेगा. इस सीट पर इनेलो के महासचिव अभय सिंह चौटाला के बेटे अर्जुन सिंह चौटाला को उम्मीदवार बनाया है. वहीं इस सीट से रणजीत सिंह चौटाला भी चुनाव लड़ने के लिए तैयार है. इसी कारण एक बार फिर से चौटाला परिवार में चुनावी मुकाबला देखने को मिलेगा.

रणजीत चौटाला के मन में क्या

रणजीत चौटाला को बीजेपी रानिया से टिकट देगी या फिर वह किसी और सीट से चुनाव लड़ेंगे. इसको लेकर सस्पेंस बना हुआ है.वहीं दूसरी तरफ रणजीत चौटाला ने भाजपा के कार्यक्रमों से दूरी बना रखी है।. रणजीत चौटाला ने कहा है कि कुछ भी हो जाये वह रानिया सीट से ही चुनाव लड़ेगे

जातीय समीकरण

2019 विधानसभा चुनाव के अनुसार रानिया विधानसभा सीट पर कुल मतदाता 180084 थे. वहीं अनुसूचित जाति मतदाताओं की संख्या लगभग 56,114 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 31.16% है. वहीं ग्रामीण मतदाताओं की संख्या लगभग 161,535 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 89.7% है.शहरी मतदाताओं की संख्या लगभग 18,549 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 10.3% है.

2019 का चुनाव परिणाम

हरियाणा में 2019 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो 2019 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर निर्दलीय उम्मीदार रणजीत सिंह ने जीत हासिल की थी. उन्हें 53,825 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 37.48% था. वहीं दूसरे नबंर पर हालोपा के गोबिंद कांडा था. उन्हें 34,371 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 23.95% था. तीसरे नबंर पर बीजेपी के राम चंद कंबोज था. उन्हें 20,709 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 14.42% था.

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें