हरियाणा चुनाव: कोसली सीट पर दिलचस्प मुकाबला, बीजेपी-कांग्रेस में किसे चुनेगी जनता

हरियाणा चुनाव: कोसली सीट पर दिलचस्प मुकाबला, बीजेपी-कांग्रेस में किसे चुनेगी जनता Haryana Elections: Interesting contest on Kosli seat, who will the public choose between BJP and Congress?

Advertisement
हरियाणा चुनाव: कोसली सीट पर दिलचस्प मुकाबला, बीजेपी-कांग्रेस में किसे चुनेगी जनता

Shikha Pandey

  • September 9, 2024 6:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली : हरियाणा में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. सभी पार्टियों ने चुनावी प्रचार-पसार शुरू कर दिया है.आज हम आपको कोसली विधानसभा सीट के बारे में बताने जा रहे हैं. यह रेवाड़ी जिले के तहत आता है.2019 के चुनाव में बीजेपी के लक्ष्मण सिंह यादव ने कांग्रेस के यदुवेन्दर सिंह को 38624 मतों के अंतर से हराकर यह सीट जीती थी.इस बार कोसली विधानसभा सीट का परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होगा यह जनता को तय करना है.

राजनीतिक इतिहास

कोसली विधानसभा सीट 2009 में अस्तित्व में आई थी. इस सीट पर अभी तक 3 बार चुनाव हुए हैं. जिसमें 2009 के चुनाव में कांग्रेस पार्टी के राव यदुवेन्दर सिंह ने जीत दर्ज की थी. वहीं 2014 के चुनाव में इस सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार बिक्रम सिंह ठेकेदार ने चुनाव जीता था. वहीं 2019 के चुनाव में बीजेपी ने फिर से जीत हासिल की थी.

जातीय समीकरण

कोसली समान्य श्रेणी की विधानसभा सीट है. 2019 के चुनाव में इस सीट पर कुल मतदाता 239722 थे. वहीं अनुसूचित जाति मतदाताओं की संख्या लगभग 47,417 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 19.78% है. ग्रामीण मतदाताओं की संख्या लगभग 231,667 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 231,667 है.शहरी मतदाताओं की संख्या लगभग 8,079 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 3.37% है

2019 चुनाव परिणाम

2019 के चुनाव में बीजेपी पार्टी के लक्ष्मण सिंह यादव ने जीत हासिल की थी.उन्हें 78,813 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 52.42% था.दूसरे नबंर पर कांग्रेस के यदुवेन्दर सिंह थे.उन्हें 40,189 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 26.73% था. वहीं तीसरे नबंर पर जेजेपी के उम्मीदवार रामफल पुत्र रिछपाल थे.उन्हें 15,941 वोट मिला था.उनका वोट शेयर 10.60% था.

ये भी पढ़े:हरियाणा : कांग्रेस और निर्दलीय का फरीदाबाद एनआईटी सीट पर रहा है बोलबाला, जानें चुनावी इतिहास

Advertisement