हरियाणा : कांग्रेस और निर्दलीय का फरीदाबाद एनआईटी सीट पर रहा है बोलबाला, जानें चुनावी इतिहास Haryana: Congress and Independents have dominated the Faridabad NIT seat, know the election history.
नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव के बाद इस साल हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने वाला है. आज हम आपको हरियाणा के फरीदाबाद एनआईटी विधानसभा सीट के बारे में बताने जा रहे है.यह फरीदाबाद जिले के तहत आती है. 2019 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के नीरज शर्मा ने बीजेपी के नागेंद्र भड़ाना को 3242 वोटों के अंतर से हराकर सीट जीती थी. कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. कांग्रेस ने नीरज शर्मा को फिर से चुनावी मैदान में उतारा है.बता दें नीरज शर्मा के पिता शिवचरण शर्मा भी यहां से विधायक रह चुके है. नीरज शर्मा के बैकग्राउंड को देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने उनपे फिर से भरोसा जताया है.2024 के चुनाव में फरीदाबाद एनआईटी विधानसभा सीट पर किस पार्टी के पक्ष में परिणाम होगा यह अब जनता को तय करना है.
फरीदाबाद एनआईटी विधानसभा सीट 2009 में अस्तिव में आई है इस सीट पर अभी तक तीन चुनाव हुए हैं. इस सीट पर 2009 के चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी शिवचरण शर्मा ने जीत हासिल की थी. वहीं 2014 के चुनाव में इंडियन नेशनल लोकदल के नगेंदर भड़ाना ने जीत दर्ज की थी. 2019 के चुनाव में कांग्रेस पार्टी के नीरज शर्मा जीतकर विधानसभा पहुंचे थे.
फरीदाबाद एनआईटी समान्य श्रेणी की विधानसभा सीट है.2019 के चुनाव में मतदाता की कुल संख्य़ा 258714 था. वहीं अनुसूचित जाति मतदाताओं की संख्या लगभग 18,213 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 7.04% है.मुस्लिम मतदाताओं की संख्या लगभग 45,016 है जो मतदाता सूची विश्लेषण के अनुसार लगभग 17.4% है ग्रामीण मतदाताओं की संख्या लगभग 42,558 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 16.45% है.शहरी मतदाताओं की संख्या लगभग 216,156 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 83.55% है
2019 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के नीरज शर्मा ने जीत हासिल की थी.उन्हें 61,697 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 38.86% था. वहीं दूसरे नबंर पर बीजेपी के नागेंद्र भड़ाना थे. उन्हें 58,455 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 36.82% था. वहीं तीसरे नबंर पर बसपा के उम्मीदवार हाजी करामत अली थे.उन्हें 17,574 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 11.07% था.