Bawani Kheda Assembly Result Kapur ValmikiBJP Won 80077 (+ 21779) Pradeep Narwal INC Lost 58298 ( -21779) Sandeep Singh INLD/BSP Lost 1128 ( -78949) Guddi Langyan JJP/ASP Lost 997 ( -79080) नई दिल्ली: हरियाणा में विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है. चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हैं.चुनावों की तारीखों के ऐलान के बाद से ही राजनीतिक पार्टियों […]
नई दिल्ली: हरियाणा में विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है. चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हैं.चुनावों की तारीखों के ऐलान के बाद से ही राजनीतिक पार्टियों ने प्रचार-प्रसार करना शुरू कर दिया है. आज हम आपको हरियाणा के बवानी खेड़ा विधानसभा सीट के बारें में बताने जा रहे हैं. यह हरियाणा के भिवानी जिले में आता है. 2019 के चुनाव में बीजेपी के बिशम्बर सिंह ने कांग्रेस के रामकिशन फौजी को 10895 वोटों के अंतर से हराकर सीट जीती थी.सभी पार्टियों ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.बीजेपी ने बवानी खेड़ा सीट से कपूर वाल्मीकि को टिकट दिया है.कांग्रेस ने प्रदीप नरवाल पर दांव खेला है .जेजेपी ने गुड्डी लंग्यान को चुनावी मैदान में उतारा है.आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी धर्मवीर कुंगड़ होंगे .वहीं इंडियन नेशनल लोकदल ने संदीप सिंह पर दांव लगाया है . बवानी खेड़ा सीट पर इस बार चुनावी परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होगा यह अब जनता को तय करने है.
हरियाणा राज्य के गठन के बाद से बवानी खेड़ा विधानसभा सीट पर अभी तक 14 बार चुनाव हुए हैं.1967 के पहले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार जगन नाथ ने चुनाव जीता था. 1967 से लेकर 2019 तक जितने भी विधानसभा चुनाव हुए है उसमें कांग्रेस पार्टी ने 6 बार चुनाव जीता हैं,जनता पार्टी ने एक बार विकास हरियाणा पार्टी ने एक बार और लोकदल पार्टी ने दो बार चुनाव जीता हैं. 1991 और 1996 के चुनाव में हरियाणा विकास पार्टी ने चुनाव जीता था.वहीं बाजेपी पार्टी ने इस सीट पर 2014 के चुनाव में पहली बार जीत दर्ज की थी.2019 के चुनाव में भी बीजेपी ने इस सीट पर अपना कब्जा जमाया है.
2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार बिशम्बर सिंह ने चुनाव जीता था. उन्हें 52,387 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 38.51% था. वहीं दूसरे नंबर कांग्रेस के रामकिशन फौजी थे. उन्हें 41,492 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 30.50% था. तीसरे नंबर पर जेजेपी के उम्मीदवार थे.उन्हें 22,934 वोट मिले
थे.उनका वोट शेयर 16.86% था.
2014 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के बिशम्बर सिंह ने बाजी मारी थी .उन्हें 47,323 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 33.49% था.दूसरे नबंर पर इंडियन नेशनल लोकदल के दया भुरटाना थे.उन्हें 44,764 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 31.68% था. तीसरे नबंर पर कांग्रेस के रामकिशन फौजी थे.उन्हें 33,942 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 24.02% था.