चंडीगढ़/नई दिल्ली। हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर गुरुवार शाम से प्रचार-प्रसार थम गया है। कल यानी 5 अक्टूबर को वोटिंग होगी जबकि 8 अक्टूबर को नतीजे घोषित होंगे। इससे पहले कांग्रेस और भाजपा ने ताबड़तोड़ रैली और रोड शो किया। इस बार के चुनाव में कांग्रेस मजबूत स्थिति में दिख रही है। प्रदेश में हवा कांग्रेस के पक्ष में दिखाई दे रहा हालांकि चुनाव नजदीक आते-आते बीजेपी ने खुद को मजबूत किया है।
संगठन व प्रबंधन के बल पर बीजेपी अब लड़ाई में दिख रही है। पहले यह यह एकतरफा बताया जा रहा था। लगातार तीसरी बार कमल खिलाने में जुटी बीजेपी ने 22 बड़े स्टार प्रचारक से धुआंधार प्रचार कराया। अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए 155 से ज्यादा रैलियां और रोड शो किया। सीएम नायब सैनी ने अकेले 70 रैलियां की। बीजेपी ने अपने सामने मुख्य लक्ष्य के तौर पर जीटी रोड की 29 और अहीरवाल बेल्ट की 11 विधानसभा सीटों को रखा।
प्रधानमंत्री मोदी ने खुद जीटी बेल्ट से प्रचार शुरू किया। कुरुक्षेत्र से उन्होंने आसपास के क्षेत्रों को भी साधने की कोशिश की। अमित शाह ने 10 रैलियां की। परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने 3 जनसभाएं की। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने 14 रैलियां की। असम सीएम हेमंत बिस्वा सरमा से लेकर रवि किशन, दिनेश लाल यादव, बांसुरी स्वराज , शिवराज सिंह चौहान, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, अनुराग ठाकुर जैसे दिग्गज नेताओं ने माहौल को भाजपा के पक्ष में करने की कोशिश की।
हरियाणा में भाजपा-कांग्रेस के बीच जबरदस्त लड़ाई, जानिए सूबे की हॉट सीटों पर कौन मजबूत?
इस चुनाव में असली टेस्ट तो राहुल गांधी का हुआ। लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में…
डिलीवरी बॉय ने कंडोम को एक साधारण पॉलीथिन में डालकर कस्टमर के ऑफिस के पते…
अभिनेता गोविंदा और अभिनेत्री नीलम कोठारी के रिश्ते को लेकर कई सालों से अफवाहें उड़ती…
एमवीए गठबंधन के बड़े नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी का जादू…
भाजपा की जीत के पीछे जिस नेता की बड़ी भूमिका बताई जा रही है, वह…
महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा के चुनावी रुझानों ने विपक्ष को सोचने को मजबूर कर दिया…