चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू हुई है। हरियाणा में सबकी नजरें जींद के जुलाना पर भी टिकी हुई है। जुलाना से कांग्रेस की तरफ से चर्चित चेहरा विनेश फोगाट हैं तो बीजेपी से योगेश बैरागी उनके सामने हैं। […]
चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू हुई है। हरियाणा में सबकी नजरें जींद के जुलाना पर भी टिकी हुई है। जुलाना से कांग्रेस की तरफ से चर्चित चेहरा विनेश फोगाट हैं तो बीजेपी से योगेश बैरागी उनके सामने हैं। जींद के अंतर्गत 5 विधानसभा सीटें आती है, जिस पर लगभग 66.02 प्रतिशत वोटिंग हुई है।
JJP -अमरजीत ढांडा को 61,942 वोट मिले (जीते)
BJP -परमिंदर सिंह ढुल को 37,749 वोट मिले
कांग्रेस -धर्मेंद्र सिंह ढुल को 12,440 वोट मिले
जुलाना में इस बात मुकाबला त्रिकोणीय है। पिछले चुनाव में जेजेपी अमरजीत ढांडा ने यहां से जीत हासिल की थी। इस बार पहलवान विनेश फोगाट के होने से जुलाना सीट हॉट लिस्ट में शुमार है। कांग्रेस नेता विनेश के सामने बीजेपी से कैप्टन योगेश बैरागी हैं। आम आदमी पार्टी ने WWE पहलवान कविता दलाल को टिकट दिया है।जब विनेश फोगाट ने ताल ठोकी थी तब माहौल कुछ ऐसा बना कि पूरे हरियाणा में उनके कांग्रेस में आने का असर होगा लेकिन चुनाव क्षेत्र में जाने पर साफ पता चल रहा है कि वह खुद त्रिकोणीय मुकाबले में फंसी हुई हैं।
नतीजों से पहले ही J-K में बीजेपी ने कर दिया खेला! LG के 5 विधायकों ने NC-कांग्रेस के उड़ाए होश