Advertisement
  • होम
  • चुनाव
  • राजनीति के अखाड़े में जीतीं विनेश फोगाट, जुलाना सीट पर बीजेपी को हराया

राजनीति के अखाड़े में जीतीं विनेश फोगाट, जुलाना सीट पर बीजेपी को हराया

नई दिल्ली : हरियाणा विधानसभा चुनाव में मतों की गिनती पूरी हो चुकी है. सबकी नजर राज्य की सबसे हॉट सीटों जुलाना पर टिकी थी. जुलाना से कांग्रेस ने पहलवान विनेश फोगाट के उतारा था. इस सीट पर विनेश फोगाट ने जीत हासिल कर ली है. वहीं बीजेपी ने इस सीट पर योगेश बैरागी को […]

Advertisement
vinesh phogat
  • October 8, 2024 1:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली : हरियाणा विधानसभा चुनाव में मतों की गिनती पूरी हो चुकी है. सबकी नजर राज्य की सबसे हॉट सीटों जुलाना पर टिकी थी. जुलाना से कांग्रेस ने पहलवान विनेश फोगाट के उतारा था. इस सीट पर विनेश फोगाट ने जीत हासिल कर ली है. वहीं बीजेपी ने इस सीट पर योगेश बैरागी को दगंल में उतारा था. इस बार के चुनाव में जुलाना में बंपर वोंटिग हुई है. जुलाना सीट पर 15 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. फोगाट ने अपना पहला चुनाव 6015 मतों से जीता है. वहीं बीजेपी के योगेश बैरागी 59065 मतों के साथ दूसरे नबंर पर थे. विनेश को जुलाना सीट पर कुल 65080 वोट मिले थे.

Advertisement