हरियाणा में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हैं. चुनावों की तारीखों के ऐलान के बाद से ही राजनीतिक पार्टियों ने रणनीति बनाना शुरू कर दिया हैं. आज हम आपको हरियाणा के उकलाना सीट (Uklana Assembly Constituency ) के बारें में बताने जा रहे हैं. यह हरियाणा के हिसार जिले में आता है. 2019 के चुनाव में जेजेपी के अनूप धानक ने बीजेपी की आशा खेदड़ को 23693 वोटों के अंतर से हराकर सीट जीती थी. अनूप धानक जेजेपी छोड़कर चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हो गए है.
सभी राजनीतिक पार्टियों ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. बीजेपी ने इस सीट पर अनूप धानक को चुनावी मैदान में उतारा है. कांग्रेस ने नरेश सेलवाल को टिकट दिया है. जेजेपी ने रोहताश कांदुल पर दांव खेला है. आम आदमी पार्टी के नरेंद्र उकलाना प्रत्याशी है. उकलाना सीट का परिणाम (Uklana Assembly Constituency Result) किस पार्टी के पक्ष में होगा यह अब जनता को तय करना है
उकलाना विधानसभा सीट 2008 के परिसीमन के बाद अस्तिव में आई है इस सीट पर अभी तक तीन चुनाव हुए हैं. इस सीट पर 2009 के चुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी नरेश सेलवाल ने जीत हासिल की थी. वहीं 2014 के चुनाव में इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी के प्रत्याशी अनूप धानक ने जीत हासिल की थी. इसके बाद अनूप धानक जेजेपी में शामिल हो गए थे और उन्होंने 2019 के चुनाव में जीत हासिल की थी. उकलाना के मतदाता हर बार अलग-अलग पार्टियों पर भरोसा जताते हैं
2019 के उकलाना विधानसभा चुनाव में जेजेपी के अनूप धाग ने चुनाव जीता था. उन्हें 65,369 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 46.84% था. वहीं दूसरे नंबर पर बीजेपी के आशा खेदड़ थी. उन्हें 41,676 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 29.87% था. तीसरे नंबर पर कांग्रेस की उम्मीदवार बाला देवी थे.उन्हें 11,573 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 8.29% था.
2014 के उकलाना विधानसभा चुनाव में इनेलो पार्टी के अनूप धाग ने चुनाव जीता था.उन्हें 58,120 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 41.28% था.वहीं दूसरे नबंर पर सीमा गैबीपुर थे.उन्हें 40,193 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 28.55% था.तीसरे नबंर पर कांग्रेस के नरेश सेलवाल है.उन्हें 26,535 वोट मिला था.उनका वोट शेयर 18.85% था.
शावोघने ने अदालत में काफी समय तक संघर्ष किया और आज उनके 37 वर्षीय भाई…
अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ क्रूरता के मामले में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को भी पीछे छोड़…
भारत में क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर होता है। अगर आप भी इसका…
महिला ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही थी तभी अचानक उसका पैर फिसल गया।…
रूस के शहर कज़ान में बड़ा ड्रोन हमला हुआ है। रूसी मीडिया के मुताबिक, कज़ान…
अभिनेता अल्लू अर्जुन ने शनिवार शाम को जुबली हिल्स स्थित अपने घर पर एक प्रेस…