हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने वाला है. आज हम आपको हरियाणा के उचाना कलां विधानसभा सीट (Uchana kalan Assembly Constituency) के बारे में बताने जा रहे हैं. यह जींद जिले के तहत आती है. 2019 के चुनाव में जेजेपी के दुष्यंत चौटाला ने बीजेपी की उम्मीदवार प्रेम लता को 47452 वोटों के अंतर से हराकर सीट जीती थी. सभी पार्टियों ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है बीजेपी ने देवेंद्र अत्री को टिकट दिया है. कांग्रेस ने बृजेंद्र सिंह को उतारा है. जेजेपी ने दुष्यंत चौटाला पर फिर से एक बार दांव लगाया है. इंडियन नेशनल लोकदल के प्रत्याशी विनोद पाल है. आम आदमी पार्टी ने पवन फौजी को चुनावी मैदान में उतारा है. इस बार जेजेपी और कांग्रेस के बीच टक्कर देखने को मिल सकती है. उचाना कलां सीट Uchana kalan Assembly Constituency Result) का परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होगा यह अब जनता को तय करना है.
उचाना कलां विधानसभा सीट पर अभी तक 11 चुनाव हुए है. जिसमें कांग्रेस ने पांच बार जीत हासिल की है. इनेलो ने दो बार जीत दर्ज की है. लोकदल ने एक बार और बीजेपी ने एक बार चुनाव में जीत हासिल की है. इसके अलावा 1996 के चुनाव में बीरेंद्र सिंह ने जीत हासिल की थी. जेजेपी ने इस सीट पर एक बार चुनाव में जीत हासिल की है.
2019 के विधानसभा चुनाव में जेजेपी के दुष्यंत चौटाला ने जीत हासिल किया था. उन्हें 92,504 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 58.39% था. वहीं दूसरे नबंर पर बीजेपी की प्रेम लता थी. उन्हें 45,052 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 28.44% था. वहीं तीसरे नबंर पर बसपा के समरजीत थे. उन्हें 6,264 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 3.95% था.
2014 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के प्रेमलता सिंह ने जीता था. उन्हें 79,674 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 49.14% था. दूसरे नबंर पर इंडियन नेशनल लोकदल के दुष्यंत चौटाला थे. उन्हें 72,194 वोट मिले थे. तीसरे नबंर पर बीएसपी के रणधीर थे. उन्हें 3,112 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 1.92% था.
दिल्ली के उप-राज्यपाल वीके सक्सेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला पहलवान…
राजस्थान के प्रतापगढ़ की सुशीला मीणा काफी सुर्खियों में हैं. सुशीला की बॉलिंग को देखते…
ट्रेन से जुड़े इस वीडियो में देखा जा सकता है कि भीड़ के बीच एक…
योगी सरकार ने पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल करते हुए 15 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर…
उत्तर प्रदेश सरकार इन दिनों बिजली बिलों के बकाया भुगतान को लेकर गंभीर है और…