Tohana Assembly Election:टोहाना विधानसभा चुनाव

Tohana Assembly Result Devender Singh Babli BJP 77686 ( -10836) Paramvir Singh INC 88522 (+ 10836) Kunal Karan Singh INLD/BSP 9773 ( -78749) Hawa Singh Khobra JJP/ASP 591 ( -87931) हरियाणा में विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है. सभी राजनीतिक दलों ने अपनी कमर कस ली है.  आज हम आपको हरियाणा के टोहाना सीट (Tohana Assembly Constituency) के […]

Advertisement
Tohana Assembly Election:टोहाना विधानसभा चुनाव

Shikha Pandey

  • September 25, 2024 11:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago
Tohana Assembly Result
Devender Singh Babli BJP 77686 ( -10836)
Paramvir Singh INC 88522 (+ 10836)
Kunal Karan Singh INLD/BSP 9773 ( -78749)
Hawa Singh Khobra JJP/ASP 591 ( -87931)

हरियाणा में विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है. सभी राजनीतिक दलों ने अपनी कमर कस ली है.  आज हम आपको हरियाणा के टोहाना सीट (Tohana Assembly Constituency) के बारे में बताने जा रहे हैं. टोहाना फरीदाबाद जिले के तहत आती है.  2019 के चुनाव में जेजेपी के देवेंदर सिंह बबली ने भाजपा के सुभाष बराला को 52302 वोटों के अंतर से हराकर सीट जीती थी. सभी राजनीतिकों दलों ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. बीजेपी ने देवेंद्र सिंह बबली को टिकट दिया है. देवेंद्र सिंह बबली हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए है . कांग्रेस ने परमवीर सिंह पर फिर से भरोसा जताया है. जेजेपी के प्रत्याशी हवा सिंह खोबड़ा है. इंडियन नेशनल लोकदल के उम्मीदवार कुनाल करण सिंह है. आम आदमी पार्टी ने सुखविंदर सिंह गिल को चुनावी मैदान में उतारा है.  इस बार टोहाना सीट का परिणाम (Tohana Assembly constituency Result) किस पार्टी के पक्ष में होगा यह अब जनता को तय करना होगा.

 

टोहाना:राजनीतिक इतिहास

 

टोहाना विधानसभा सीट पर अभी तक  13 बार चुनाव हुए है.  इस सीट पर सात बार कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार विजयी रहे है.  वहीं एक-एक बार विशाल हरियाणा पार्टी, जनता पार्टी, समता पार्टी, माकपा, इनेलो व भाजपा के उम्मीदवार ने जीत दर्ज करने में कामयाब रहे है. इस सीट की राजनीतिक इतिहास की बात करें तो अभी तक कांग्रेस का ज्यादा दबदबा रहा है लेकिन कांग्रेस के इस गढ़ में भी इमरजेंसी के बाद कांग्रेस को करारा झटका देते हुए जनता पार्टी का प्रत्याशी विजयी हुआ था. बीजेपी पहली बार 2014 में इस सीट को जीतने में कामयाब रही थी. इस सीट की एक खास बात यह भी थी कि यहां पर एक ही परिवार के पिता-पुत्र ने 7 बार चुनाव जीते हैं. पांच बार हरपाल सिंह इस सीट से विधायक बने वहीं लगातार दो बार 2004 और 2009 में उनके पुत्र परमवीर सिंह टोहाना से चुनाव जीत चुके हैं.  हरपाल सिंह चार बार कांग्रेस पार्टी  से एक बार विशाल हरियाणा पार्टी की टिकट पर भी चुनाव जीते थे.

2019 चुनाव परिणाम (Tohana Assembly Result)

 

2019 के विधानसभा चुनाव में जेजेपी के देवेंदर सिंह बबली ने जीत हासिल की थी. उन्हें 100,752 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 56.72% था. वहीं दूसरे नबंर पर बीजेपी के सुभाष बराला थे. उन्हें 48450 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 27.28% था.  तीसरे नंबर पर कांग्रेस के परमवीर सिंह  थे. उन्हें कुल 16717 वोट मिले थे . उनका वोट शेयर 9.41 था.

2014 चुनाव परिणाम (Tohana Assembly Result)

 

2014 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के सुभाष बराला ने चुनाव जीता था. उन्हें 49,462 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 28.57% था. दूसरे नबंर पर इंडियन नेशनल लोकदल के निशान सिंह थे. उन्हें 42,556 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 24.58% था. निर्दलीय उम्मीदवार देवेंदर सिंह बबली थी. उन्हें 38,282 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 22.11% था.

Advertisement