हरियाणा विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है. सभी पार्टियों ने चुनावी रणनीति बनाना शुरू कर दिया है. आज हम आपको थानेसर विधानसभा (Thanesar Assembly constituency) के बारे में बताने जा रहे हैं. यह हरियाणा के 90 विधानसभा क्षेत्रों में से एक हैं. यह कुरूक्षेत्र जिले के तहत आता है. बता दें 2019 के चुनाव में बीजेपी के सुभाष सुधा ने कांग्रेस के अशोक अरोड़ा को 842 वोटों के मार्जिन से हराया था. सभी पार्टियों ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. बीजेपी ने सुभाष सुधा को एक बार फिर से चुनावी मैदान में उतारा है. कांग्रेस ने अशोक अरोड़ा पर फिर से दांव लगाया है. जेजेपी ने सूर्य प्रताप सिंह राठौड़ पर दांव लगाया है. बीएसपी की प्रत्याशी तनुजा है . इस बार थानेसर विधानसभा सीट Thanesar Assembly constituency Result) का परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होगी यह जनता को तय करना है
थानेसर विधानसभा क्षेत्र में अभी तक 14 बार चुनाव हुए हैं. इस सीट पर पांच बार कांग्रेस पार्टी ने जीत हासिल किया है. वहीं बीजेपी का इस सीट पर 2014 के चुनाव में पहली बार खाता खुला था और 2019 के चुनाव में भी जीत हासिल की थी. इंडियन नेशनल लोकदल 2000 और 2005 के चुनाव में जीत दर्ज की थी. इसके अलावा लोकदल ने दो बार जनता पार्टी ने एक बार जीत दर्ज की थी . वही समता पार्टी ने एक बार जीत हासिल की थी.
2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के सुभाष सुधा ने जीत हासिल की थी . उन्हें 55,759 वोट मिले थे. वहीं उनका वोट शेयर 43.03% था. दूसरे नबंर पर कांग्रेस के अशोक कुमार थे. उन्हें 54,917 वोट मिले थे. उनका वोंटिग शेयर 42.38% था. वहीं तीसरे नबंर पर प्रवीण चौधरी थे उन्हें 11,939 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 9.21% था.
2014 विधानसभा चुनाव में बीजेपी के सुभाष सुधा ने जीत हासिल की थी. उन्हें 68,080 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 52.87% था. दूसरे नबंर पर इंडियन नेशनल लोकदल के अशोक कुमार थे. उन्हें 42,442 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 32.96% था. तीसरे नबंर पर कांग्रेस के पवन गर्ग थे. उन्हें 13,769 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 10.69% था.
जब मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री बने तो इसकी खबर पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में स्थित उनके…
Manmohan Singh: भारत के क्रिकेटर हरभजन सिंह के अलावा वीवीएस लक्ष्मण, वीरेन्द्र सहवाग और युवराज…
कल यानी शनिवार सुबह-8 बजे डॉ. मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर कांग्रेस मुख्यालय लाया जाएगा।…
केंद्रीय बैंक ने UPI के जरिए किए जाने वाले टैक्स भुगतान की सीमा को 1…
देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का गुरुवार रात निधन हो गया. 92 साल की…
खुशबू नाम की यह महिला वीडियो में खुद के साथ हुए धोखे को के बारे…