हरियाणा में विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है. सभी राजनीतिक दलों ने चुनावी-प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोकी हुई है. आज हम आपको हरियाणा के सिरसा विधानसभा सीट (Sirsa Assembly Constituency) के बारे में बताने जा रहे है. यह सिरसा जिले के तहत आती है. 2019 के चुनाव में हरियाणा लोकहित पार्टी के गोपाल कांडा ने निर्दलीय प्रत्याशी गोकुल सेतिया को 602 वोट के अंतर से हराकर जीत हासिल की थी.
सभी पार्टियों ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. बीजेपी गोपाल कांडा को समर्थन कर रही है. जेजेपी ने पवन सेरपुरा पर दांव लगाया है. इंडियन नेशनल लोकदल ने हरियाणा लोकहित के प्रत्याशी गोपाल गोयल कांडा को समर्थन दे रही है. सिरसा सीट का परिणाम (Sirsa Assembly Constituency Result) किस पार्टी के पक्ष में होगा यह अब जनता को तय करना होगा.
सिरसा सीट पर 1967 से लेकर 2019 तक 13 बार चुनाव हुए है. इस सीट पर पांच बार कांग्रेस ने चुनाव जीता था. एक बार भारतीय जनसंध ने एक बार बीजेपी ने एक बार जनता पार्टी ने चुनाव जीता था. 2009 के चुनाव निर्दलीय प्रत्याशी गोपाल गोयल कांडा ने चुनाव जीता था. वहीं 2014 के चुनाव में इंडियन नेशनल लोकदल ने जीता था. 2019 के चुनाव में हरियाणा लोकहित पार्टी ने जीत दर्ज की थी.
2019 में हरियाणा के सिरसा विधानसभा सीट से हरियाणा के लोकहित पार्टी के गोपाल कांडा ने कुल 44,915 वोट हासिल कर जीत दर्ज की थी. वहीं दूसरे नंबर पर गोकुल सेतिया जिन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा था. उन्होंने 44,313 वोट हासिल की थी. तीसरे नंबर पर बीजेपी के उम्मीदवार प्रदीप रतुसरिया ने 30,142 वोट हासिल किया था. इसके अलावा कांग्रेस के होशियारी लाल को 10,111 वोट मिला था. वहीं जेजेपी के राजेंद्र गनेरीवाला 4,732 वोट मिले थे
2014 के सिरसा विधानसभा चुनाव में इंडियन नेशनल लोकदल के मक्खन लाल सिंगला ने चुनाव जीता था. उन्हें 46,573 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 32.30% था. दूसरे नबंर पर हरियाणा लोकहित पार्टी के गोपाल गोयल कांडा थे. उन्हें 43,635 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 30.26% था. तीसरे नबंर पर बीजेपी की सुनीता सेतिया थे. उन्हें 38,742 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 26.87% था.
मुंबई एयरपोर्ट पर बेटी आराध्या बच्चन के साथ देखा गया। इस दौरान ऐश्वर्या ने पैपराजी…
वित्त मंत्री लगातार तीसरी बार फोर्ब्स की लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रहीं हैं.…
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
डोनाल्ड ट्रंप अपने दूसरे कार्यकाल के लिए अपनी टीम तैयार कर रहे हैं। ट्रंप ने…
पहले मध्य सप्ताह में, दिग्विजय सिंह राठी को घर के सदस्यों के वोटों के आधार…
यूपी के कानपुर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक…