Sirsa Assembly Election: सिरसा विधानसभा चुनाव

Sirsa Assembly Result BJP  Gokul Setia INC Won  79020 (+ 7234) कोई नहीं INLD/BSP  Pawan Sherpura JJP/ASP Lost 1762 ( -77258) हरियाणा में विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है. सभी राजनीतिक दलों ने चुनावी-प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोकी हुई है. आज हम आपको हरियाणा के सिरसा विधानसभा सीट (Sirsa Assembly Constituency) के बारे में […]

Advertisement
Sirsa Assembly Election: सिरसा विधानसभा चुनाव

Shikha Pandey

  • September 28, 2024 12:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago
Sirsa Assembly Result
BJP 
Gokul Setia INC Won  79020 (+ 7234)
कोई नहीं INLD/BSP 
Pawan Sherpura JJP/ASP Lost 1762 ( -77258)

हरियाणा में विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है. सभी राजनीतिक दलों ने चुनावी-प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोकी हुई है. आज हम आपको हरियाणा के सिरसा विधानसभा सीट (Sirsa Assembly Constituency) के बारे में बताने जा रहे है. यह सिरसा जिले के तहत आती है. 2019 के चुनाव में हरियाणा लोकहित पार्टी के गोपाल कांडा ने निर्दलीय प्रत्याशी गोकुल सेतिया को 602 वोट के अंतर से हराकर जीत हासिल की थी.

सभी पार्टियों ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. बीजेपी गोपाल कांडा को समर्थन कर रही है. जेजेपी ने पवन सेरपुरा पर दांव लगाया है. इंडियन नेशनल लोकदल ने हरियाणा लोकहित के प्रत्याशी गोपाल गोयल कांडा को समर्थन दे रही है. सिरसा सीट का परिणाम (Sirsa Assembly Constituency Result) किस पार्टी के पक्ष में होगा यह अब जनता को तय करना होगा.

सिरसा: राजनीतिक इतिहास

सिरसा सीट पर 1967 से लेकर 2019 तक 13 बार चुनाव हुए है. इस सीट पर पांच बार कांग्रेस ने चुनाव जीता था. एक बार भारतीय जनसंध ने एक बार बीजेपी ने एक बार जनता पार्टी ने चुनाव जीता था. 2009 के चुनाव निर्दलीय प्रत्याशी गोपाल गोयल कांडा ने चुनाव जीता था. वहीं 2014 के चुनाव में इंडियन नेशनल लोकदल ने जीता था. 2019 के चुनाव में हरियाणा लोकहित पार्टी ने जीत दर्ज की थी.

2019 सिरसा विधानसभा चुनाव परिणाम (Sirsa Assembly Election Result 2019)

2019 में हरियाणा के सिरसा विधानसभा सीट से हरियाणा के लोकहित पार्टी के गोपाल कांडा ने कुल 44,915 वोट हासिल कर जीत दर्ज की थी. वहीं दूसरे नंबर पर गोकुल सेतिया जिन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा था. उन्होंने 44,313 वोट हासिल की थी. तीसरे नंबर पर बीजेपी के उम्मीदवार प्रदीप रतुसरिया ने 30,142 वोट हासिल किया था. इसके अलावा कांग्रेस के होशियारी लाल को 10,111 वोट मिला था. वहीं जेजेपी के राजेंद्र गनेरीवाला 4,732 वोट मिले थे

2014 सिरसा विधानसभा चुनाव परिणाम (Sirsa Assembly Election Result 2014)

2014 के सिरसा विधानसभा चुनाव में इंडियन नेशनल लोकदल के मक्खन लाल सिंगला ने चुनाव जीता था. उन्हें 46,573 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 32.30% था. दूसरे नबंर पर हरियाणा लोकहित पार्टी के गोपाल गोयल कांडा थे. उन्हें 43,635 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 30.26% था. तीसरे नबंर पर बीजेपी की सुनीता सेतिया थे. उन्हें 38,742 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 26.87% था.

Advertisement