लोकसभा चुनाव के बाद हरियाणा में इसी साल विधानसभा चुनाव होने जा रहा है. इस बार बीजेपी तीसरी बार सरकार बनाने की कोशिश में जुटी है. वहीं कांग्रेस दोबारा सत्ता में आने के लिए जोड़-तोड़ मेहनत कर रही है. आज हम आपको हरियाणा के शाहबाद सीट (Shahdabad Assembly constituency)के बारे में बताने जा रहे है. शाहबाद विधानसभा सीट कुरुक्षेत्र जिले में आती है. इस सीट का गठन 1967 में हुआ था. शाहबाद सीट को अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित सीट घोषित किया गया है. बता दें 2019 के चुनाव में जेजेपी के राम करण ने बीजेपी के कृष्ण बेदी को 37127 वोटों के मार्जिन से हराया था. सभी पार्टियों ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है . बीजेपी ने सुभाष कलसाना को टिकट दिया है. कांग्रेस ने राम करण को फिर से चुनावी मैदान में उतारा है. जेजेपी के प्रत्याशी रजीता सिंह अजराणा है. वहीं बीएसपी ने चंदरभान को उतारा है. आम आदमी पार्टी ने आशा पठानिया पर दांव लगाया है. शाहदाबाद सीट का परिणाम (Shahdabad Assembly constituency Result) किस पार्टी के पक्ष में होगा यह अब जनता को तय करना है .
शाहबाद सीट में अभी तक 13 चुनाव हुए है. कांग्रेस ने इस सीट पर 6 बार चुनाव जीता है. वहीं बीजेपी ने चार बार जीत हासिल की है. 1977 के चुनाव में जनता पार्टी के सुरिंदर सिंह ने जीत दर्ज की थी. वहीं 1987 के चुनाव में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के हरनाम सिंह ने जीत हासिल किया था.
2019 के विधानसभा चुनाव में जेजेपी के रामकरण ने जीत हासिल की थी . उन्हें 69,233 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 55.35% था. वहीं दूसरे नबंर पर बीजेपी के कृष्ण कुमार थे . उन्हें 32,106 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 25.67% है . वहीं तीसरे नबंर पर कांग्रेस के अनिल कुमार धंतोरी थे. उन्हें 18,844 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 15.07% था.
2914 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के कृष्ण कुमार ने जीत हासिल की थी. उन्हें 45,715 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 37.18% था. दूसरे नबंर पर इंडियन नेशनल लोकदल के राम करण थे. उन्हें 45,153 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 36.72% था. तीसरे नबंर पर कांग्रेस के अनिल कुमार धंतोरी थे. उन्हें 28,482 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 23.17% था.
रामलीला मैदान में आयोजन रद्द होने पर मौलाना तैश में आ गए हैं और भड़काऊ…
महाराष्ट्र और झारखंड के रुझानों से साफ संकेत है कि भाजपानीत गठबंधन की सरकार बन…
जिन्ना और उनकी पत्नी रति की प्रेम कहानी और उनके वैवाहिक जीवन से जुड़े किस्सों…
दरअसल मुस्लिम बहुल इस इलाके में भाजपा प्रत्याशी रामवीर सिंह 6 हजार से ज्यादा वोटों…
मिथुन राशि वालों के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है। इस राशि…
पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया टीम ने 67…