Sadhaura Assembly Result Balwant SinghBJP Lost 55835 ( -1699) Renu BalaINC Won 57534 (+ 1699) Brij Pal INLD/BSP Lost 53496 ( -4038) Sohail JJP/ASP Lost 4467 ( -53067) लोकसभा चुनाव के बाद हरियाणा में इस साल विधानसभा चुनाव होने जा रहा है. बीजेपी तीसरी बार सरकार बनाने की कोशिश में जुटी हुई है. वहीं कांग्रेस दोबारा सत्ता में आने […]
लोकसभा चुनाव के बाद हरियाणा में इस साल विधानसभा चुनाव होने जा रहा है. बीजेपी तीसरी बार सरकार बनाने की कोशिश में जुटी हुई है. वहीं कांग्रेस दोबारा सत्ता में आने के लिए जोड़-तोड़ मेहनत कर रही है. आज हम आपको हरियाणा के सढ़ौरा सीट (Sadhaura Assembly Constituency) के बारे में बताने जा रहे हैं. साढौ़रा विधानसभा सीट यमुनानगर जिले में आती है. बता दें 2019 के चुनाव में पहली बार सढ़ौरा सीट पर महिला प्रत्याशी ने जीत हासिल किया था. उन्होंने जीतकर इतिहास रच दिया है. 2019 के चुनाव में कांग्रेस की रेनू बाला ने 17,020 मतों से बीजेपी के बलवंत सिंह को हराया था. सभी पार्टियों ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. बीजेपी ने बलवंत सिंह को फिर से मौका दिया है. वहीं कांग्रेस ने रेनू बाला पर फिर से भरोसा जताया है. जेजेपी ने सोहेल को उतारा है. बीएसपी ने बृजपाल को चुनावी मैदान में उतारा है. आम आदमी पार्ची ने रीता बामनिया को टिकट दिया है. इस सीट पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. सढ़ौरा सीट का परिणाम (Sadhaura Assembly constituency Result) किस पार्टी के पक्ष में होगा यह अब जनता को तय करना है.
सढ़ौरा विधानसभा सीट पर पहली बार 1977 में चुनाव हुआ था. इस सीट पर अभी तक 10 बार चुनाव हुए है. जिसमें बीजेपी ने दो बार जीत हासिल किया है. वहीं कांग्रेस ने दो बार जीत हासिल किया है. इसके अलावा इनेलों ने 2000 और 2005 के चुनाव में जीत दर्ज की थी. वहीं निर्दलीय उम्मीदवार ने इस सीट पर दो बार जीत हासिल किया है. समता पार्टी ने एक बार और जनता पार्टी ने एक बार जीत दर्ज की है. बता दें 2019 में 42 साल बाद किसी महिला प्रत्याशी ने जीत हासिल किया था.
2019 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की रेनू बाला ने जीत हासिल किया था. उन्हें 65,806 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 40.01% था. वहीं दूसरे नबंर पर बीजेपी के बलवंत सिंह थे. उन्हें 48,786 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 29.66% था. वहीं बीएसपी ने कांग्रेस और बीजेपी दोनों उम्मीदवारों को कड़ी टक्कर दी थी. बीएसपी के शाही राम 25,874 वोट लेकर तीसरे स्थान पर रहे थे. उनका वोट शेयर 25,874 था . उनका वोट शेयर 15.73% था.
2014 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के बलवंत सिंह ने चुनाव जीता था. उन्हें 63,772 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 38.73% था. दूसरे नबंर पर इंडियन नेशनल लोकदल के पिंकी छप्पर थे. उन्हें 49,626 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 30.14% था. तीसरे नबंर पर कांग्रेस के राजपाल थे. उन्हें 21,299 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 12.93% था.