नई दिल्ली : हरियाणा में विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है. चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हैं. चुनावों की तारीखों के ऐलान के बाद से ही राजनीतिक पार्टियों ने प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया है. आज हम आपको हरियाणा के रोहतक सीट (Rohtak Assembly Constituency) के बारे में बताने जा रहे हैं. यह हरियाणा के रोहतक जिले में आता है. 2019 के चुनाव में कांग्रेस के भरत भूषण बत्रा ने बीजेपी के मनीष कुमार ग्रोवर को 2735 वोटों के अंतर से हराकर सीट जीती.
सभी राजनीतिक दलों ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. बीजेपी ने रोहतक से मनीष ग्रोवर पर फिर से दांव लगाया है. वहीं कांग्रेस ने भरत भूषण बत्रा पर एक बार फिर से भरोसा जताया है. जेजेपी ने जितेंद्र बल्हारा को टिकट दिया है. आम आदमी पार्टी ने बिजेंदर हुडा पर दांव लगाया है. रोहतक सीट (Rohtak Assembly Constituency Result) पर इस बार चुनावी मुकाबला दिलचस्प होने वाली है. जनता बीजेपी-कांग्रेस में से किसे चुनती हैं.
रोहतक सीट पर 1951 से लेकर 2019 तक 17 बार चुनाव हुए हैं. रोहतक सीट पर पहले चुनाव में कांग्रेस के देव राज ने जीत दर्ज की थी. उसके बाद से 1957 से लेकर 1968 तक बीजेपी का इस सीट पर कब्जा था. 1972 के चुनाव में इस सीट पर कांग्रेस पार्टी के किशन दास ने जीत हासिल किया था. 1977 के चुनाव में जनता पार्टी ने बाजी मारी थी.उसके बाद इस सीट पर एक बार कांग्रेस और एक बार बीजेपी को जनता चुनती थी. 1996 के चुनाव में इस सीट पर हरियाणा विकास पार्टी ने जीत हासिल की थी. 2000 के बाद से इस सीट पर कांग्रेस का कब्जा था. 2014 के चुनाव में बीजेपी ने जीत हासिल की थी. 2019 के चुनाव में इस सीट पर फिर से कांग्रेस ने वापसी कर ली थी.
2019 के रोहतक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के भरत भूषण ने चुनाव जीता था.उन्हें 50,437 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 43.93% था. वहीं दूसरे नंबर बीजेपी के मनीष ग्रोवर थे. उन्हें 47,702 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 41.54% था. तीसरे नंबर पर निर्दलीय उम्मीदवार मोहित धन्वंतरि थे. उन्हें 9,817 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 8.55% था.
2014 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के मनीष ग्रोवर ने जीत हासिल की थी. उन्हें 57,718 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 50.55% था. वहीं दूसरे नबंर पर कांग्रेस के भरत भूषण बत्रा थे. उन्हें 46,586 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 40.80% था. तीसरे नबंर पर इंडियन नेशनल लोकदल के राज कुमार शर्मा थे. उन्हें 3,954 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 3.46% था.
IMD के मुताबिक 29 से 31 दिसंबर तक हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में शीतलहर…
Manmohan Singh Funeral: दो बार भारत के प्रधानमंत्री रह चुके डॉक्टर मनमोहन सिंह का पार्थिव…
बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा अब एक बार फिर बॉलीवुड में वापसी करने जा…
मनमोहन सिंह के जीवन में उनकी पत्नी गुरशरण से पहले भी एक लड़की थीं, वो…
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए चलाए गए अभियान में…
दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार (27 दिसंबर) को सुबह से रात तक रुक-रुककर तेज बारिश होती रही.…