हरियाणा में विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है. सभी पार्टियों ने चुनावी प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया है. आज हम आपको रेवाड़ी विधानसभा (Rewari Assembly Constituency) सीट के बारे में बताने जा रहे हैं. यह रेवाड़ी जिले के तहत आता है. 2019 के चुनाव में कांग्रेस पार्टी के चिरंजीव राव ने बीजेपी उम्मीदवार सुनील कुमार को 1317 वोटों के मार्जिन से हराया था.
सभी पार्टियों ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. कांग्रेस ने फिर से चिरंजीव राव पर अपना भरोसा जताया है. वहीं बीजेपी ने इस सीट पर श्री लक्ष्मण सिंह यादव को मैदान में उतारा है. जेजेपी ने मोकी यादव को टिकट दिया है. इंडियन नेशनल लोकदल ने सोमानी विजय को चुनावी मैदान में उतारा है. आम आदमी पार्टी ने सतीश यादव को टिकट दिया है. रेवाड़ी विधानसभा सीट का परिणाम (Rewari Assembly Constituency Result) किस पार्टी के पक्ष में होगा यह जनता को तय करना है.
रेवाड़ी विधानसभा सीट पर अभी तक 13 बार चुनाव हुए हैं. रेवाड़ी सीट पर कांग्रेस का दबदबा रहा है. कांग्रेस ने इस सीट पर 7 बार चुनाव जीता है. जिसमें से पांच बार जीत का सेहरा कप्तान अजय यादव के सिर बंधा है. 1967 में सुमित्रा देवी ने 1972 में अभय सिंह और 1991, 1996, 2000, 2005 व 2009 में कप्तान अजय सिंह ने यहां से कांग्रेस पार्टी को जीत दिलाई है. 1977 का चुनाव जनता पार्टी ने जीता था. 1982 का चुनाव निर्दलीय उम्मीदवार राम सिंह ने जीता था. 2014 के चुनाव में बीजेपी ने इस सीट पर पहली बार जीत दर्ज की है. 2019 के चुनाव में अजय यादव के बेटे चिरंजीव राव को कांग्रेस पार्टी ने टिकट दिया और उन्होंने यहां से बड़ी जीत हासिल की थी.
2019 के रेवाड़ी चुनाव में कांग्रेस पार्टी के चिरंजीव राव ने जीत हासिल की थी. उन्हें 43,870 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 27.82% था. दूसरे नबंर पर बीजेपी के सुनील कुमार थे. उन्हें 42,553 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 26.99%था. वहीं तीसरे नबंर पर निर्दलीय उम्मीदवार रणधीर सिंह कापड़ीवास थे. उन्हें 36,778 वोट मिला था. उनका वोट शेयर 23.33% था.
2014 के रेवाड़ी विधानसभा चुनाव में बीजेपी के रणधीर सिंह कापड़ीवास ने चुनाव जीता था. उन्हें 81,103 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 52.92% था. वहीं दूसरे नबंर पर इंडियन नेशनल लोकदल के सतीश यादव थे. उन्हें 35,637 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 23.25% था. तीसरे नबंर पर कांग्रेस के अजय सिंह यादव थे. उन्हें 31,471 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 20.53% था.
आप अपने बालों की सही देखभाल करें ताकि बालों के झड़ने की समस्या से बचा…
आप इंटरनेट ब्राउजर पर इनकॉग्निटो मोड का इस्तेमाल करते हैं, ठीक वैसा ही फीचर YouTube…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्टों का महामुकाबला 22 नवम्बर से शुरू होगा. भारत…
सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) में अच्छे…
सभी की नजर रूस पर टिकी हुई है. दरअसल अमेरिका में बनने वाली मिसाइल ATACMS…
हाल ही में दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर की सरकारी…