हरियाणा में 90 सीटों के लिए विधानसभा चुनाव होने वाला है. इस दौरान सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंकी हुई है. आज हम आपको रतिया विधानसभा सीट(Ratia Assembly constituency) के बारे में बताने जा रहे हैं. यह फतेहबाद जिले के तहत आती है. 2019 के चुनाव में बीजेपी के लक्ष्मण नापा ने कांग्रेस के जरनैल सिंह को 1216 वोटों के मार्जिन से हराया था. सभी राजनीतिक दलों ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. बीजेपी ने सुनीता दुग्गल को टिकट दिया है. कांग्रेस ने जरनैल सिंह को उतारा है. जेजेपी के प्रत्याशी रमेश कुमार ओड है. इंडियन नेशनल लोकदल ने रामसरूप रामा पर दांव लगाया है. आम आदमी के प्रत्याशी मुख्तियार सिंह है. रतिया सीट (Ratia Assembly constituency Result)का परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होगा यह अब जनता को तय करना है
रतिया विधानसभा सीट पर अभी तक दस चुनाव हुए हैं.रतिया में 1977 के पहले विधानसभा चुनाव में जनता पार्टी के पीर चंद ने जीत हासिल की थी. इस सीट पर कांग्रेस ने 1982 का चुनाव जीता था. वहीं लोकदल पार्टी ने एक बार चुनाव में जीत हासिल की है. हरियाणा विकास पार्टी ने 1991 और 1996 का चुनाव जीता था.रतिया विधानसभा सीट आईएनएलडी का गढ़ रहा है.आईएनएलडी ने यहां से लगातार 2000,2005,2009,2014 के चुनाव में जीत हासिल की है.वही बीजेपी ने इस सीट पर पहली बार अपना खाता 2019 के चुनाव में खोला है.
2019 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी के लक्ष्मण नापा ने जीत हासिल की है.उन्हें 55,160 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 34.97% था. वहीं दूसरे नबंर पर कांग्रेस के जरनैल सिंह थे.उन्हें 53,944 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 34.20% था. वहीं तीसरे नबंर पर जेजेपी के मंजू बाला थी.उन्हें 29,909 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 18.96% था.
2014 के विधानसभा चुनाव में इंडियन नेशनल लोकदल के प्रोफेसर रविंदर बलियाला ने चुनाव जीता था. उन्हें 50,905 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 32.43% था. दूसरे नबंर पर बीजेपी की सुनीता दुग्गल थी. उन्हें 50,452 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 32.14% था. तीसरे नबंर पर कांग्रेस के जरनैल सिंह थे. उन्हें 36,681 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 23.37% था.
राजस्थान के प्रतापगढ़ की सुशीला मीणा काफी सुर्खियों में हैं. सुशीला की बॉलिंग को देखते…
ट्रेन से जुड़े इस वीडियो में देखा जा सकता है कि भीड़ के बीच एक…
योगी सरकार ने पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल करते हुए 15 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर…
उत्तर प्रदेश सरकार इन दिनों बिजली बिलों के बकाया भुगतान को लेकर गंभीर है और…
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स कुत्ते के भौंकने और काटने की…
महिला कह रही है कि लड़के ने उसकी बेटी और उसके यानी दोनों के साथ…