लोकसभा चुनाव के बाद हरियाणा में विधानसभा चुनाव होना है. हरियाणा की कुल 90 विधानसभा सीटों में से एक है राई विधानसभा सीट आज हम आपको राई सीट के बारे में बताने जा रहे है. यह सोनीपत जिले में आती है. 2019 के चुनाव में बीजेपी के मोहन लाल बड़ौली ने कांग्रेस के जय तीरथ दाहिया को 2662 वोटों के मार्जिन से हराया था. बीजेपी ने इस सीट पर 56 साल बाद जीतकर इतिहास रचा था.
सभी राजनीतिक दलों ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. बीजेपी ने कृष्ण गहलावत को टिकट दिया है. कांग्रेस ने जयभगवान अंतिल को उतारा है. जेजेपी ने बिजेंद्र आंतिल पर दांव लगाया है. इंडियन नेशनल लोकदल के प्रत्याशी प्रमोद दहिया है. आम आदमी पार्टी ने राजेश सरोहा को चुनावी मैदान में उतारा है. राई सीट पर परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होगा यह अब जनता को तय करना है.
राई विधानसभा सीट पर 13 बार चुनाव हुआ था. इस सीट पर पहली बार 1967 में चुनाव हुआ था. पहली बार कांग्रेस के आर राम विधायक बने थे. कांग्रेस ने इस सीट पर 6 बार जीत दर्ज की थी. जनता पार्टी ने इस सीट पर दो बार जीता है. वहीं समता पार्टी ने एक बार और इंडियन लोकदल ने एक बार जीत हासिल किया था. लोकदल ने 1987 का चुनाव जीता था. बीजेपी ने 2019 के चुनाव में 56 साल बाद राई सीट जीतकर इतिहास रचा था.
2019 के राई विधानसभा चुनाव में बीजेपी के मोहन लाल बड़ौली ने जीत हासिल किया था. उन्हें 45377 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 37.99% था. वहीं दूसरे नबंर पर कांग्रेस के जय तीरथ थे. उन्हें 42,715 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 35.76% था .वहीं तीसरे नबंर पर जेजेपी के अजित अंतिल थे. उन्हें 17,137 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 14.35% था.
2014 के राई विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के जय तीरथ दहिया ने चुनाव जीता था. उन्हें 36,703 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 31.22% था. दूसरे नबंर पर इंडियन नेशनल लोकदल के इंद्रजीत थे. उन्हें 36,700 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 31.22% था. तीसरे नबंर पर बीजेपी के कृष्णा गहलावत थे. उन्हें 34,523 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 29.37% था.
आप इंटरनेट ब्राउजर पर इनकॉग्निटो मोड का इस्तेमाल करते हैं, ठीक वैसा ही फीचर YouTube…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्टों का महामुकाबला 22 नवम्बर से शुरू होगा. भारत…
सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) में अच्छे…
सभी की नजर रूस पर टिकी हुई है. दरअसल अमेरिका में बनने वाली मिसाइल ATACMS…
हाल ही में दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर की सरकारी…
धनघटा विधानसभा सीट से भाजपा विधायक का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो भाजपा विधायक…