चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों के लिए वोटों की गिनती जारी है। मतगणना शुरू होते ही कांग्रेस ने रुझानों में बंपर बढ़त बनाई लेकिन अब पासा पलट गया है। बीजेपी अब 50 सीटों पर आगे है। मुख्यमंत्री नायब सैनी और कांग्रेस नेता भूपेंद्र हुड्डा ने अपनी-अपनी सीटों पर बढ़त बना रखी है। बता दें कि हरियाणा में 13 एजेंसियों के एग्जिट पोल में कांग्रेस की सरकार बनने का अनुमान जताया गया था लेकिन नतीजा उसके उलट निकला। वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी फिसड्डी साबित हुए दिखे।
दरअसल राहुल ने हरियाणा में 12 सीटों पर रैली की थी जहां शुरुआती रुझान में 8 सीटों पर कांग्रेस पिछड़ रही है। राहुल के पिछड़ते ही बीजेपी ने ट्रोल करना शुरू कर दिया है। भाजपा ने तंज कसते हुए कहा है कि हरियाणा ने राहुल को बता दिया है कि जलेबी मेहनत से ही बनती है न कि फैक्ट्री में।
भाजपा ने हरियाणा में अपना सबसे अच्छा प्रदर्शन 2014 के चुनाव में किया था। उस समय भाजपा 33.3 फीसदी वोट शेयर के साथ 47 सीटें जीतने में कामयाब हुई थी। 2019 विधानसभा चुनाव में बीजेपी का वोट शेयर बढ़ा लेकिन सीटें घट गई और गठबंधन में सरकार बनाना पड़ा। अब 2024 के चुनाव में रुझानों में बीजेपी 50 सीटों पर बढ़त बनाये हुए दिख रही है। अगर यह ट्रेंड बना रहा तो यह अब तक भाजपा सबसे बेहतरीन प्रदर्शन होगा।
मालूम हो कि हरियाणा में 5 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव की सभी 90 सीटों पर वोट डाले गए थे। इसके बाद आज यानी 8 अक्टूबर को चुनाव परिणाम सामने आ रहे हैं। गौरतलब है कि इस चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के अलावा इंडियन नेशनल लोकदल और बहुजन समाज पार्टी का गठबंधन, आम आदमी पार्टी, जननायक जनता पार्टी और आजाद समाज पार्टी का गठबंधन मुख्य रूप से चुनाव लड़ रहा है।
हरियाणा में बीजेपी ने कांग्रेस को दी धोबी पछाड़, सैनी ने निकाल दी हुड्डा की हेकड़ी!
जनकपुर ने नेपाल प्रीमियर लीग 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया है और पहले…
पूजा खेडकर मामले से सीख लेते हुए यूपीएससी ने अपनी सभी भर्तियों में अभ्यर्थियों का…
शावोघने ने अदालत में काफी समय तक संघर्ष किया और आज उनके 37 वर्षीय भाई…
अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ क्रूरता के मामले में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को भी पीछे छोड़…
भारत में क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर होता है। अगर आप भी इसका…
महिला ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही थी तभी अचानक उसका पैर फिसल गया।…