हरियाणा विधानभा चुनाव में कुछ ही समय बचे है. ऐसे में सभी पार्टियों ने चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं. आज हम आपको हरियाणा के पुंडरी विधानसभा सीट (Pundri Assembly Constituency) के बारे में बताने जा रहे है. यह हरियाणा के कैथल जिले में आता है. पूंडरी विधानसभा सीट राजनीतिक तौर पर हरियाणा में काफी अहम माना जाता है. 2019 के चुनाव में बीजेपी ने रणधीर सिंह गोलन का टिकट काटकर वेदपाल एडवोकेट पर भरोसा जताया था. तो ऐसे में रणधीर सिंह गोलन निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़े थे. उन्होंने कांग्रेस सतबीर भाना को 12824 वोटों के मार्जिन से हराया था.
सभी राजनीतिक दलों ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. बीजेपी ने सतपाल जाम्बा को टिकट दिया है. कांग्रेस ने सुल्तान सिंह जडोला को उतारा है. जेजेपी निर्दलीय उम्मीदवार सज्जन ढुल का समर्थन कर रही है. बीएसपी के प्रत्याशी हिसाम सिंह है. आम आदमी पार्टी ने नरेंद्र शर्मा पर भरोसा जताया है. पुंडरी विधानसभा सीट (Pundri Assembly Constituency Result) का परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होगा यह अब जनता को तय करना है.
हरियाणा विधानसभा चुनाव के बाद पूंडरी में राजनीति हलचल अपने चरम पर है. पुंडरी विधानसभा सीट पर अभी तक 13 चुनाव हुए. पूंडरी में निर्दलीय प्रत्याशी के जीतने का इतिहास रहा है. 1996 के बाद से लगातार छह चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है. 1996 से पहले साल 1968 में चौ. ईश्वर सिंह निर्दलीय चुनाव लड़कर जीते थे. यहां से छह बार पार्टियों के उम्मीदवारों ने चुनाव जीता है. चार बार कांग्रेस, एक बार जनता दल और एक बार लोकदल ने चुनाव में जीत हासिल की है. अब विधानसभा चुनावों को लेकर पूंडरी की राजनीति तेज हो गई है. साल 1968 में स्व. चौधरी ईश्वर सिंह ने पूंडरी में निर्दलीय की नींव रखी थी. उसके बाद 1996 में निर्दलीय प्रत्याशी नरेंद्र शर्मा ने चौधरी ईश्वर सिंह को हराया था. ऐसे निर्दलीय की परंपरा की शुरूआत हुई थी. जो अभी तक जारी है.
2019 में हुए पुंडरी विधानसभा चुनाव मे निर्दलीय उम्मीदवार रणधीर सिंह गोलेन ने कांग्रेस की सतबीर भाना को हराया था .उन्हें 41,008 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 29.94% था. वहीं दूसरे नबंर पर कांग्रेस के सतबीर भाना थे उनको 28,184 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 20.58% था. वहीं तीसरे नबंर पर बीजेपी के वेदपाल एडवोकेट थे .उन्हें 20990 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 15.33% था
2014 के पुंडरी विधानसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार दिनेश कौशिक ने जीत हासिल की थी. उन्हें 38,312 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 27.78% था. दूसरे नबंर पर बीजेपी के रणधीर सिंह गोलन थे. उन्हें 33,480 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 24.27% था. तीसरे नबंर पर इंडियन नेशनल लोकदल के तेजवीर सिंह थे. उन्हें 16,169 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 11.72% था.
असिस्टेंट मैनेजर के ग्रेड-A पोस्ट के लिए ऑनलाइन एग्जाम का आयोजन किया गया था। इसमें…
महाराष्ट्र में जिस नेता के पार्टी बदलने की चर्चा तेज है, उसका नाम छगन भुजबल…
पाकिस्तान ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से वनडे सीरीज में शिकस्त दी।…
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस ने गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ विरोध मार्च निकालने का फैसला…
अविवाहित जोड़ों को अनुमति देने वाले OYO को बुक करने के लिए किसी भी शहर…
बिहार में बहार है, नीतीश कुमार है' के बाद जेडीयू ने नारा दिया है, 'जब…