Advertisement

पुन्हाना विधानसभा चुनाव 2024

Punahana Assembly Result Aizaz Khan BJP Lost 5072 ( -80228) Mohammad Ilyas INC Won 85300 (+ 31916) Dayawati INLD/BSP Lost 289 ( -85011) Ataullah JJP/ASP Lost 829 ( -84471) लोकसभा चुनाव के बाद इस साल हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने वाला है. आज हम आपको पुन्हाना विधानसभा सीट के बारे में बताने जा रहे हैं. पुन्हाना सीट हरियाणा के […]

Advertisement
Punahana Assembly Election
  • September 23, 2024 6:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago
Punahana Assembly Result
Aizaz Khan BJP Lost 5072 ( -80228)
Mohammad Ilyas INC Won 85300 (+ 31916)
Dayawati INLD/BSP Lost 289 ( -85011)
Ataullah JJP/ASP Lost 829 ( -84471)

लोकसभा चुनाव के बाद इस साल हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने वाला है. आज हम आपको पुन्हाना विधानसभा सीट के बारे में बताने जा रहे हैं. पुन्हाना सीट हरियाणा के मेवात जिले में आती है. 2019 के चुनाव में इस सीट पर कांग्रेस के मोहम्मद इलियास ने निर्दलीय उम्मीदवार रहीश खान को 816 मतों के अंतर से हराकर सीट जीती थी.

सभी पार्टियों ने उम्मीदवारों की लिस्ट की घोषणा कर दी है . बीजेपी ने ऐजाज खान को टिकट दिया है .कांग्रेस ने मोहम्मद इलियास को फिर से चुनावी मैदान में उतारा है . जेजेपी के प्रत्याशी अताउल्लाह है . इंडियन नेशनल लोकदल ने दया भड़ाना को उतारा है . आम आदमी पार्टी ने नायब ठेकेदार बिसरू पर दांव लगाया है .2024 के विधानसभा चुनाव में पुन्हाना सीट का परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होगा यह जनता को तय करना है.

पुन्हाना: राजनीतिक इतिहास

पुन्हाना विधानसभा सीट पर अभी तक तीन बार चुनाव हुए हैं. 2008 के परिसीमन के बाद यह सीट अस्तित्व में आई है. 2009 में हुए पहले विधानसभा चुनाव में आईएनएलडी के मोहम्मद इलियास ने जीत हासिल की थी. उसके बाद 2014 के चुनाव में मोहम्मद इलियास हार गए और निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़े रहीस खान ने जीत दर्ज की. निर्दलीय विधायक रहीस खान बाद में बीजेपी में शामिल हो गए. वह बीजेपी के झंडे पर ही प्रचार प्रसार करने लगे लेकिन 2019 के विधानसभा चुनाव से दो महीने पहले पुन्हाना में आई नौक्षम चौधरी ने बीजेपी का टिकट लेकर निर्दलीय विधायक रहीस खान को बड़ा झटका दिया.जिसके बाद चुनाव में मुकाबला दिलचस्प हो गया. इस चुनाव में कांग्रेस के मोहम्मद इलियास ने 805 वोट से निर्दलीय उम्मीदवार रहीस खान को हरा दिया. इस चुनाव में बीजेपी को कोई खास बहुमत नहीं मिला था.पुन्हाना विधानसभा सीट पर मुस्लिम प्रत्याशियों ने हमेशा जीत हासिल की है.

2019 पुनहाना विधानसभा चुनाव परिणाम (Punahana Assembly Election Results 2019)

2019 के पुन्हाना विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के मोहम्मद इलियास ने जीत हासिल की थी. उन्हें 35,092 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 28.76% था. वहीं दूसरे नबंर पर निर्दलीय उम्मीदवार रहीश खान थे. उन्हें 34,276 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 28.09% था. तीसरे नबंर पर बीजेपी के नौक्षम चौधरी थे. उन्हें 21,421 वोट मिला था. उनका वोट शेयर 17.56% था.

2014 पुनहाना विधानसभा चुनाव परिणाम (Punahana Assembly Election Results 2014)

2014 के पुन्हाना विधानसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार रहीश खान ने जीत हासिल की थी. उन्हें 34,281 वोट मिले थे . उनका वोट शेयर 29.56% था . दूसरे नबंर पर इंडियन नेशनल लोकदल के चौधरी मोहम्मद इलियास है . उन्हें 31,140 वोट मिले थे .उनका वोट शेयर 26.85% था . तीसरे नबंर पर बीजेपी के इकबाल थे . उन्हें 25,135 वोट मिले थे . उनका वोट शेयर 21.67% था.

Advertisement