Advertisement

पृथला विधानसभा चुनाव 2024

Prithala Assembly Result Tek Chand Sharma BJP Lost 49721 ( -20541) Raghubir Tewatia INC Won 70262 (+ 20541) Surender Basistha INLD/BSP Lost 4412 ( -65850) Giriraj Panghal JJP/ASP Lost 270 ( -69992) हरियाणा में विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है. सभी पार्टियों ने प्रचार शुरू कर दिया हैं. आज हम आपको हरियाणा के पृथला सीट के बारे में […]

Advertisement
Prithala Assembly Election
  • September 23, 2024 5:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago
Prithala Assembly Result
Tek Chand Sharma BJP Lost 49721 ( -20541)
Raghubir Tewatia INC Won 70262 (+ 20541)
Surender Basistha INLD/BSP Lost 4412 ( -65850)
Giriraj Panghal JJP/ASP Lost 270 ( -69992)

हरियाणा में विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है. सभी पार्टियों ने प्रचार शुरू कर दिया हैं. आज हम आपको हरियाणा के पृथला सीट के बारे में बताने जा रहे हैं. यह सीट फरीदाबाद जिले में आता है. 2019 के चुनाव में इस सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार नयनपाल रावत ने कांग्रेस के रघुवीर तेवतिया को 16429 वोटों के मार्जिन से हराया था.

सभी पार्टियों ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी ने श्री टेक चन्द्र शर्मा पर दांव लगाया है. कांग्रेस ने फिर से रघुबीर तेवतिया पर भरोसा जताया है . जेजेपी ने गिरिराज पंघाल को उतारा है. बीएसपी ने सुरेंद्र बशिष्ठ को चुनावी मैदान में उतारा है. आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी कौशल शर्मा है. पृथला सीट पर चुनाव का परिणाम किस पार्टी के पक्ष में जाता है.यह अब जनता को तय करना है.

पृथला: राजनीतिक इतिहास

2009 में पृथला विधानसभा सीट अस्तित्व में आया था. 2009 के चुनाव में कांग्रेस पार्टी के रघुबीर सिंह ने जीत दर्ज की थी. वहीं 2014 के चुनाव में बीएसपी से टेकचंद शर्मा हाथी पर सवार होकर मैदान में उतरे और उन्होंने 1179 वोटों से बीजेपी प्रत्याशी नयनपाल रावत को हराया था. 2019 के विधानसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार नयन पाल ने जीत दर्ज की थी.  इस सीट पर हर बार बहुकोणीय मुकाबला देखने को मिलता है. वहीं जीत का मार्जिन भी बहुत कम होता है.

2019 पृथला विधानसभा चुनाव परिणाम (Prithala Assembly Election Results 2019)

2019 के पृथला विधानसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार नयनपाल ने जीत हासिल की थी. उन्हें 64,625 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 43.95% था. वहीं दूसरे नबंर पर कांग्रेस के उम्मीदवार रघुबीर तेवतिया थे.उन्हें 48,196 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 32.78% था. तीसरे नबंर पर बीजेपी के सोहन पाल थे. उन्हें 21,322 वोट मिला था.उनका वोट शेयर 14.50% था.

2014 पृथला विधानसभा चुनाव परिणाम (Prithala Assembly Election Results 2014)

2014 के विधानसभा चुनाव में बीएसपी के टेक चंद शर्मा ने चुनाव जीता थे .उन्हें 37,178 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 27.54% था. दूसरे नबंर पर बीजेपी के नयनपाल रावत थे. उन्हें 35,999 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 26.67% था . तीसरे नबंर पर कांग्रेस के रघुबीर तेवतिया थे. उन्हें 34,753 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 25.74% था.

Advertisement